31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

मन सुंदर ८ दिसंबर २०२५ रिटन अपडेट: रूही का हुआ अपहरण

मन सुंदर है के सोमवार के एपिसोड में नाहर आकर सभी को बताता है कि उसने रूही को कही नहीं देखा। वहीं, छोटी माँ कहती है कि कहि रूही मंदिर तो नहीं चली गयी। दादी कहती है वह छोटी बच्ची थोड़ी है जो घूम हो जाएगी।

जूही कहती है कि वह बिना बताए किसी को नहीं जाएगी। छोटी माँ समझ जाती है कि किडनैपर्स ने उस बच्चे की माँ के जगह रूही का अपहरण कर लिया। यह बात वह औरत सुन लेती है।

छोटी माँ जो उन किडनैपर्स को कॉल कर रही थी वह औरत उसका फोन फेक देती है। अब वह औरत छोटी माँ को धमकी देती है कि अब वह सभी को सच्चाई बताएगी जिसको बचाने के लिए उसने मेरी किडनैपिंग के बारे में सोचा।

उस औरत ने कहा भगवान का बहुत धन्यवाद कि मैं बच गयी वरना पता नहीं मेरा क्या होता। उस औरत ने कहा अब वह तुरन्त सभी के बीच जाकर सभी को सच्चाई बताएगी और घर में आग लगा देगी।

वहीं, रूही को होश आता है तो उसे याद आता है कि वह पेस्ट कंट्रोल वालों ने उसका अपहरण कर लिया है। रूही सोचती है कि उसे कैसे भी करके यहां से भागना होगा।

दूसरी ओर नाहर स्टोर रूम में जाकर देखता है तो उसे वहां भी रूही नहीं मिलती। तब उसे याद आता है कि जब पेस्ट कंट्रोल का एक आदमी बेहोश हो गया था, तब उसे रूही की अंगूठी मिली थी। कहि वह रूही तो नहीं थी?

इसी समय वह औरत जाकर सामान फोड़ती है और वह आवाज़ सुनकर नाहर बाहर आता है और सब जमा हो जाते हैं। छोटी माँ आकर उनसे कहती यही की वह यह बात किसी को न बताए। यह देखकर नाहर सोचता है कि छोटी माँ इससे क्यों मांफी माग रही है? वह औरत सभी को बच्चे की सच्चाई बताती है कि यह औरत उसका और नाहर नहीं बल्कि उसका और रोमिल का है।

अवनी यह सुनकर ढंग रह जाती है और रोमिल को बहुत कुछ सुनाती है। वहीं, अवनी रोमिक और उसके बच्चे को मारने के लिए चाकू लेकर अपने पेट पर मारती है कि छोटी माँ तेज़ से चिल्लाती है और पता चलता है कि वह सपना देख रही थी।

सोनी उर्फ छोटी माँ उस औरत के पैरों पर गिरकर माफी मांगती है। वह अपनी सास से झूठ बोलती है कि नाहर और रूही के रिश्ते को बचाने के लिए उसने उनकी नींद की दवा उसके खाने में मिला दी थी और उसने वह देख लिया।

नाहर कहता है कि उसे किसी के सामने झुकने की ज़रूरत नहीं है। वहीं, किडनैपर्स टेम्पो का गेट खोलते ही हैं कि रूही उनके ऊपर गैस से हमला कर देती है ताकि वह वहां से भाग सके।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें