मन सुंदर के बुधवार के एपिसोड में नहार रूही के कमरे में आकर लाइट्स ऑन करता है तब वह अपना मुंह छुपा लेती है। नहार उससे कहता है कि वह अब तो उसकी मन्नत पूरी हो गयी है क्योंकि ऑफिस का काम ऑलमोस्ट पूरा हो गया है तो वह घूंघट हटा लें।
रूही कहती है कि वह सबसे पहले पुष्कर जाकर खाटू श्याम जी के दर्शन करके फिर अपना घूंघट हटाएगी। नहार ने कहा आपकी खाटू श्याम की पर श्रद्धा काफी है। उसने कहा इस देश के आधे श्रद्धालु खाटू श्याम जी को मानते हैं।
अगले दिन रूही जल्दी उठ जाती है और सोचती है कि वह आज जल्दी जाकर खाटू श्याम जी के सामने दिया लगा देगी। किचन में शीतल रोमिल को बुलाकर कहती है कि उसकी और उसके बेटे की पसंद एक है। वह उसे दलिया बनाने को कहती है।
रोमिल कहता है अगर उसने उसका सच सबके सामने बता दिया तो उसका भी यहां से पता कट जायेगा। शीतल कहती है कि उसके खुद की नहीं बल्कि उसके बेटे के परवरिश की चिंता है। रूही किचन से भोग के लिए काजू बादाम लेने जाती है तो पाती है कि रोमिल किचन में कुछ बना रहा है।
उधर, रूही मंदिर में जाकर खाटू श्याम जी के आगे दिया प्रज्वलित करती है। उसी समय शीतल सोचती है कि कैसे वह रूही का घूंघट हटा दे। वहीं, वह जान करके आकर रूही को धक्का देती है जिसकी वजह से उसके दुपट्टे में आग लग जाती है।
नहार तुरंत उसी समय उसको भुझा देता है और शीतल को चिल्लाता है कि उससे कैसी गलती हो गयी। दादी आकर राहत को डांटती है कि वह ऐसे कैसे दिया जला दिया जबकि यह अधिकार घर की बहू का है और इसीलिए खाटू जी ने इसे सजा दी। नहार कहता है भगवान भेदभाव नहीं करते। उसने कहा वह जब चाहे मंदिर में आकर उनकी पूजा कर सकती है।
दूसरी ओर नास्ते के समय रूही नहार के बगल में बैठने वाली होती है कि शीतल उससे कहती है कि वह यहां बैठेगी। उसी समय दादी ने कहा कि आधे घण्टे में पण्डित जी आ रहे हैब और अभी शीतल और नहार की सगाई होगी।
यह सुनकर रूही खांसी आती है और वह चली जाती है। वह जूही के कमरे में मुन्नी के लिए दूध लेकर जाती है। उसी समय जूही सोचती रहती है कि वह क्या ऐसे करे जिससे राहत घूंघट हटा दे। जब वह कमरे में आती है तो पीछे से सोनी आकर जूही से कहती है कि आधे घण्टे में शीतल और नहार की सगाई है।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

