मन सुंदर है के शनिवार के एपिसोड में रूही स्टोररूम में आती है और वहां सोनी को देखकर पूछती है वह यहां क्या कर रही है? सोनी डर के मारे कुछ बोल नहीं पाती तो रूही पूछती है क्या वह भी दादी के लिए रजाई लेने आयी है? सोनी कहती है हां।
रूही अंदर जाती है रजाई लेने जहां वह बच्चे की माँ छुपी है रूही को रोकने के लिए सोनी उससे कहती है कि वह किचन में जाकर खाने की तैयारी करे और वह दादी के लिए रजाई ले आएगी। वहीं, वह कमरे से जब चली जाती है तो वह औरत सोनी को कहती है कि उसकी धमकी को वह हल्के में मत ले।
वहीं, पूनम मंदिर के पास पहुँचकर प्रतीक के पापा से कहती है कि वह उनकी पत्नी है और यह बहरूपिया है। वहीं, पलक मारिया से कहती है कि वह शांत रहे। पूनम सभी को यकीन दिलाती है कि वह उसकी दादी है लेकिन उसकी बात पर कोई विश्वास नहीं करता। यहा तक जूही भी उसकी बात पर विश्वास नहीं करती।
पुलिस आकर दोनों को देखकर दुविधा में पड़ जाती है और पूनम को ले जाती है। मारिया मौका देखकर प्रतीक के पापा से शादी करने को कहती है तो वह वहां से चले जाते हैं।
वहीं, सोनी रूही को मात देने के लिए पेस्ट कंट्रोल को बुलाती है और कहती है कि यह हर्बल है और घर में सभी जीव जंतुओं को मार देगा ताकि हम सब स्वस्थ रहे। पेस्ट कंट्रोल वाले घर में रूही को खोजते हैं लेकिन उसकी जगह उन्हें वह औरत मिल जाती है।
वह कहते हैं सोनी ने उन्हें गुलाबी रंग की सलवार कुर्ते में लड़की को बेहोश करने को कहा था। कुछ आदमी उस औरत को पेस्ट कंट्रोल से बेहोश कर देते हैं। वहीं, नाहर रूही को खोजता है।
रूही और जूही एक दूसरे से किचन में बात करते हैं जहां जूही रूही से बच्चे के केस के लिए वकील हायर करने को कहती है। जूही उसे उनकी माँ की कही हुई बात याद दिलाती है जिसने उन्हें एक दूसरे का साथ हमेशा निभाने को कहा था।
वहीं, नाहर रूही को खोजता है और जब जूही से पूछता है तो वह कहती है उसे उसकी क्या फिक्र है? जब नाहर सोनी के पास आता है तो वह काम का बहाना करके चली जाती है दादी के लिए चाय बनाने। वहीं, रूही उस औरत के साथ कमरे में उसे उठाने की कोशिश करती है। और नाहर का मन रूही के लिए घबरा जाता है।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

