मन सुंदर के बुधवार के एपिसोड में नहार रूही की कैब को रोकता है और उससे कहता है कि वह ऐसे नहीं जा सकती। रूही कहती है कि उसका काम हो गया है। नहार कहता है कि यह बिल्कुल प्रोफेशनल व्यवहार नहीं है और उसने कहा उसे उससे कुछ बात करनी है। नहार खुद कैब से उसका सामान उतारकर अपनी गाड़ी में रखता है जिसकी वजह से रूही खुश हो जाती है।
वहीं, शाम को मुन्नी और न्यू ईयर की पार्टी में नहार सभी मेहमानों को देखता है रूही के लिए पर दादी आकर उसे तैयार होने को कहती है। दादी शीतल से कहती है कि यह हार जाकर उसके कमरे में वह रख दे और जब वह सगाई की घोषणा करेगी तब वह उसे ले आये जिससे नहार उसे सगाई करने से मना न कर सके।
स्पर्श और रूही साथ गाड़ी से उतरते हैं और स्पर्श उससे सवाल करता है कि क्यों वह शहर में रुकने के लिए मान गयी क्या नहार की वजह से? उसने कहा वह काम छोड़कर गयी थी इसीलिए वह वापस आ गयी।
जब वह पार्टी में जाती है तो जूही से मिलती है जो कहती है कि उसे पता नहीं था राहत आने वाली है इसीलिए उसके लिए मास्क नहीं है और कहती है इन्होंने तो ऐसे ही घूंघट किया हुआ है।
जूही रूही को कमरे में जाकर बच्चा संभालने को कहती है तो पीछे से सोनी आ जाती है जिसे देखकर वह छुप जाती है और जूही आकर उसे बचा लेती है। वह सोनी को वहां से भगा देती है।
वहीं, ममता और मारिया की जिंदगी वापस उथल पुथल हो जाती है क्योंकि किडनैपर्स उसे पकड़ लेते हैं क्योंकि उन्हें पता चल जाता है कि वह वहां से सभी कुछ लेकर फरार होने वाली थी।
जूही रूही से पूछती है कि वह वापस कैसे आ गयी? रूही ने झूठ कह दिया कि स्पर्श की वजह से। जूही उससे पूछती है क्या उसका और स्पर्श का कोई रिश्ता है? रूही उसे डांट देती है। वह उसे मुन्नी को कमरे में जाकर संभालने को कहती है।
दूसरी ओर जूही नहार और रूही को करीब लाने के लिए नहार के कमरे में जाती है और उसकी शर्ट का एक बटन तोड़ देती है। जब नहार बाहर आता है और शर्त पहनता है तो पाता है कि बटन टूटी हुई है। जूही उसके कमरे में आती है।
नहार उसे बताता है कि उसकी शर्त का बटन टूट गया है और जूही उससे उसके कमरे से सुई धागा लाने को कहती है। वहीं, रूही मुन्नी से उसे मासी कहने को कहती है तभी नहार उसकी बात सुन लेता है और पूछता है मासी? यह सुनकर रूही घबरा जाती है।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

