मन सुंदर के शनिवार एपिसोड में नाहर की माँ उसे चिल्लाती है कि उसके बच्चे के वजह से अवनी जो प्रेग्नेंट है उसकी जान अभी खतरे में जा सकती थी। रोमिल ने उन्हें नाहर को डांटने से मना किया। नाहर बच्चे को लेकर कमरे में आ गया।
उस बच्चे ने नाहर से कहा कि वह बैलून पकड़ने के लिए कूड़ा तो उसके हाथ से आइसक्रीम नीचे गिर गयी। नाहर ने कहा वह जानता है उसकी कोई गलती नहीं है और उसने बच्चे से गार्डन में जाकर खेलने को कहा न कि घर में।
वहीं, अवनी की माँ वाशरूम आयी तो उसने वहां जूही को देखा। उसने रूही को गुस्सा किया कि उसने कपड़े धोने के लिए रूही को कहा था। जूही ने कहा कपड़े रूही ने ही धोए हैं उसने सिर्फ उसे मशीन बंद करने को कहा था।
उसकी माँ ने कहा कि हर बात पर वह रूही की तरफदारी करती है। उसने कहा वह यहां आकर स्लिप भी हो सकती थी। जूही ने अपनी सास से कहा कि वह हर बात का बतंगड़ न बनाये और यह बहुत छोटी सी बात है।
वहीं, नाहर वाशरूम आया और उसने रूही की साड़ी को देखकर रोमिल का सच बताने की सोची। उसने कहा कि वह उस दिन रोमिल का सच सबके सामने बताने वाला था कि वह बच्चे का बाप रोमिल है लेकिन अवनी की प्रेगनेंसी की खबर ने उसे बोलने नहीं दिया।
अनजाने में रूही की जगह नाहर की माँ ने उसकी बात सुन ली लेकिन वह बाहर नाहर के सामने नहीं आयी। नाहर ने रूही को समझते हुए उससे कहा कि अब जो उसके झूठ बोल दिया है तो वह उसकी मदद करे और ऐसा कहकर वह चला गया।
नाहर की माँ ने सोचा कि कई साल बाद उसकी बेटी की गोद भरी है अब वह उसकी जिंदगी बर्बाद नहीं होने देगी।
वहीं, रूही ने हॉस्पिटल में डॉक्टर से पूछा कि कितना समय लगेगा रिपोर्ट आने में। डॉक्टर ने उसे इंतज़ार करने को कहा। इसी बीच एक डॉक्टर का पैर फिसल गया जिसको रूही ने सहारा देकर संभाला।
रूही को रिपोर्ट मिली और उसने जब खोलकर देखा तब उसे पता चला कि वह डीएनए रिपोर्ट पॉजिटिव है। रूही का संसार जैसे उजड़ गया उसे देखकर। वह जैसे तैसे नाहर को धोकेदार मानते हुए घर आई। नाहर की दादी ने उसपर गुस्सा किया कि वह बिना बोले घर से बाहर कैसे गयी।
रूही ने दादी से उसे अकेले रहने को कहा। दादी ने कहा जैसे वह उन्हें चुप करवा रही है वैसे ही इस घर में उसकी क्या औकात है वह तो वह समझ ही गयी ऐसा ताना देकर उसे जाने दिया।
नाहर की माँ ने अवनी को खाना दिया और रोमिल को उसका ध्यान रखने को कहा। रोमिल ने अवनी को अच्छे से खाना खिलाया तभी नाहर की माँ ने रूही को टूटता हुआ देखा और कहा कि नाहर को उसे रूही को सच बताने से रोकना होगा।
नाहर अपने कमरे में आया तो उसे देखा कि रूही आ गयी है। नाहर ने कहा कि उसे पछतावा है कि उसे पहले ही सच बता देना चाहिए था। रूही ने पूछा ऐसी क्या मजबूरी थी उसकी कि उसने पहले उसे कुछ नहीं बताया? नाहर ने कहा अब उसको जो पता चल गया है तो वह उसका इसमें साथ निभाये।
इसी समय रोमिल का बच्चा उनके बीच आ जाता है अपना सामान लेकर और कहता है कि आज से वह यही रहेगा इसी कमरे में और नाहर के साथ ही सोएगा और पढ़ाई करेगा।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

