मन सुंदर के सोमवार के एपिसोड में रूही मुन्नी को लेकर अपने कमरे में जा रही होती है कि शीतल उसे पीछे से रोक लेती है। रूही कहती है कि वह देख रही थी कौन है अंदर क्योंकि दरवाजा खुला है? शीतल ने कहा शायद माँ या दादी ने कुछ कम करवाने के लिए खोला है।
वहीं, नाहर के पिता जी पण्डित जी को दक्षिण देते हैं। उसी समय दादी पण्डित जी को कुंडलियां देतीं हैं और उनसे पूछती है? पण्डित जी अगले हफ्ते का मुहूर्त बताते हैं। तो सब दादी से पूछते हैं क्या चीज़ का मुहूर्त? वह कहती है नहार और शीतल की शादी।
रूही के हाथ कंपने लगते हैं और वह बच्चे को जूही को पकड़ा देती है। साथ ही वह तुरंत बाहर भाग जाती है। नहार दादी के ऊपर बहुत गुस्सा करता है और कहता है रूही उसकी पत्नी है और वह किसी और से शादी नहीं कर सकता।
दूसरी ओर रूही अपने आपको सम्भाल नहीं पाती है और कहती है कि यह तो होना ही था। उसने कहा उसको तकलीफ हो रही है कि नहार शीतल से शादी करने वाले हैं। रूही नहार को देखकर रोती गयी।
दादी कहती है कि तूने जो शीतल के साथ किया तो क्या उन्हें आप अकेला छोड़ देगा? नहार कहता है कि वह बच्चा नहीं है कि जो जिसके मन में आये वह वही करे। दादी ने कहा उसको आज फैसला लेना पड़ेगा कि या तो वह शीतल से शादी करे या आज के आज शीतल और बिट्टू इस घर से बाहर चले जाएं।
अवनी की तबियत खराब हो जाती है और नहार उसको देखने उसके पास जाने वाला होता है कि दादी उसे सवाल करती है कि उसका क्या फैसला है? नहार अपनी बहन का चहरा देखकर दादी की बात मान जाता है और शादी करने को हां कर देता है। वहीं, जूही और सभी चौक जाते हैं नहार के फैसले से।
जूही अपने कमरे में जाती है और मुन्नी को लेटाकर रूही को फोन करने लगती है। मुन्नी रोती रहती है और सोनी आकर उससे पूछती है कि वह क्या कर रही है और मुन्नी को चुप क्यों नहीं करवा रही? जूही कहती है उसने चुप करवाया और सोनी से उसे चुप करवाने को कहती है।
तभी वह कहती है कि मुन्नी का बेबी पावडर खत्म हो गया है और वह कहती है कि वह जल्दी से लेकर आती है तब तक आप मुन्नी को लोरी सुनाओ।
जूही गाड़ी से निकलती है और रूही को कॉल करती है जो अपना फोन नहीं उठाती है। जूही मंदिर उतरकर देखती है तो रूही उसे वहां मिल जाती है। वह कहती है कि उसे यह घर छोड़कर नहीं जाना चाहिए था।
जूही कहती है शायद मैं भी तेरे जगह होती तो यही करती। वह कहती है उनका मन करता है कि वह नहार से अगल हो जाये या तो अपने हक के लिए लड़े। रूही कहती है चाहे नहार जी किसी से भी शादी करे उसको कोई फर्क नहीं पड़ता।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

