31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

मन सुंदर २७ दिसंबर २०२५ रिटन अपडेट: रूही आयी नहार के घर उसे फ़ाइल देने

मन सुंदर के शनिवार के एपिसोड में शीतल को होश आता है और वह नहार से पूछती है क्या वह ठीक है? नहार उससे कहता है कि वह एकदम ठीक है। आर्ट एग्जीबिटर सभी का धन्यवाद देता है कि उन लोगों ने उसकी पेंटिंग बचा ली। नहार और शीतल रूही और स्पर्श के साथ बाहर आ जाते हैं।

रूही नहार से कहती है कि वह पट्टी बांड ले क्योंकि उसके हाथ से खून निकल रहा है। वह पहले मना करता है लेकिन रूही कहती है आपने हिम्मत दिखा ली है और अब वह यहां हिम्मत न दिखाए।

वहीं, शीतल उसे देखती है पट्टी बांधते हुए तब वह सोचती है कि मुझे कभी नहार छूने नहीं देते और इससे पट्टी बंधवा रही है। पट्टी बंधते ही शीतल जाकर दोनों का हाथ छुटवा देती है। उसी समय नहार के पिता और दादी सोनी के साथ आते हैं।

दादी कहती है उसे नहार और शीतल को नहीं भेजना चाहिए था पार्टी में। तब दादी पीछे से गाड़ी से उतरती है और एक बाइक वाला रफ्तार में आकर उसे धक्का दे देता है। उसी समय रूही दादी को बचाती है।

दादी उसे देख लेती है और वह जाकर स्पर्श की गाड़ी में बैठ जाती हैं। दादी डरती है कि कही यह वापस नहार के ज़िंदगी में लौट न आये। घर आकर शीतल नहार को फर्स्ट एड लगाने को कहती है लेकिन नहार मना कर देता है। दादी उसे पट्टी करने को कहती है।

वहीं, नहार के पिता उसके लिए घबरा जाते हैं और कहते हैं कि उसे गुंडों से लड़ने की क्या ज़रूरत थी? वह सोनी से उसके लिए हल्दी वाला दूध लाने को कहता है।

अगले दिन घर पर बिट्टू के। नाम पर नई कम्पनी के लिए पूजा होती है और दादी शीतल से बिट्टू को कुर्ता पयजामा पहनाने को कहती है। तो वहीं, नहार दादी से कहता है कि उसकी फ़ाइल ऑफिस में रह गयी है।

स्पर्श जाकर रूही को कॉल करता है कि वह नाहर की फ़ाइल लेकर उसके घर आ जाये। वह जब वहां बेमन से आती है तो नहार उसे देखते रह जाता है और उसका हाथ जलने वाला होता है कि रूही उसका हाथ पकड़ लेती है और वह दोनों साथ में हवन में आहुति दे देते हैं।

जूही जाकर रूही को मुन्नी पकड़ा देती है और रूही खाटू जी से पूछती है कि क्यों उन्होंने उसे दोबारा वहां बुलाया? वह नहार को किसी और के साथ पूजा करते नहीं देख सकती। वह उनसे कहती है कि वह थोड़ी देर में मुन्नी के साथ समय बिताकर चली जाएगी।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें