31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

मन सुंदर २६ दिसंबर २०२५ रिटन अपडेट: रूही ने नहार को चोरों के हमले से बचाया

मन सुंदर के शुक्रवार के एपिसोड में नहार और रूही एक साथ होते हैं और उनके आँखों पर पट्टी होती है। दोनों को एक दूसरे के होने का एहसास होता है। वहीं, होस्ट उन्हें डांस करने को कहता है और दोनों ही बतौर कपल बड़े पैशन के साथ डांस करते हैं।

नहार रूही के आंखों की पट्टी उतारने ही वाला होता है कि चोर गोली चला देते हैं। सभी लोग यहां वहां हो जाते हैं लेकिन नहार हिम्मत दिखाकर उनसे लड़ता है पर चोर उन्हें एक साथ घेर लेते हैं और उनमें से एक उसके हाथ पर कांच से खरोच मारता है।

वहीं, मारिया फंस जाती है अपने साथ की वजह से और पलक को वह धमकाती है कि वह सच न बोल दे। पूनम चहती है कि मारिया की सच्चाई जल्द से जल्द घरवालों के सामने आ जाये और वह उसी प्रयास में लगी रहती है ताकि वह उन्हें मारिया से बचा सके।

दूसरी ओर शीतल अपनी और बिट्टू के लिए नहार को छोड़कर दूर जाती है और बेहोश होकर गिर जाती हैं। नहार को चोरों से पीटते देखकर रूही को बहुत दुख होता है और वह बाकी लोगों से नहार की तरह हिम्मत दिखाने को कहती है।

सारे चोर मिलकर इस पेंटिंग को चुराने की साजिश करते हैं और उस शीशे को तोड़ देते हैं जिसमें पेंटिंग रखी हुई होती है। आर्ट कलेक्टर उनसे गुज़ारिश करता है कि वह पेंटिंग न चुराए क्योंकि वह बहुत कीमती है लेकिन वह नहीं सुनते और शीशे को तोड़ देते हैं।

रूही स्पर्श से कहती है कि वह पोलिस को फोन कर तब तक वह लाइट्स बंद करके आती है। जैसे ही लाइट्स बंद होती है वह सभी चोरों को पकड़कर पीटने लगते हैं। रूही नहार के लिए बहुत डरती है कि कही उसे कुछ हो न जाये।

जैसे ही रूही लाइट्स ऑन करती है तब चोर नहार को गन पॉइंट पर रखते हैं यह देखकर रूही घबरा जाती है और चोर के गन पर गमला फेकती है जिससे उसकी गन गिर जाती है। इसी बीच पोलिस आ जाती है और उन्हें पकड़ लेती है। जो उन चोरों के ही तलाश में थी कबसे।

उसी बीच नहार राहत को शुक्रियादा करने आता है तो वह अपना चहरा वापस ढंक लेती हैं। जब नहार उसे छुटा है हाथ मिलाने के लिए तब उसे समझ आता है कि उसने राहत यानी रूही के साथ डांस किया था। वहीं, रूही डर जाती है कहि नहार को उसके बारे में पता न चले जाए।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें