मन सुंदर के बुधवार के एपिसोड में नहार ऑफिस में आता है कि उसकी नज़र राहत पर पड़ने वाली होती है कि आर्टिस्ट कांच पर रंग बिखेर देते हैं, जिसपर रूही डिज़ाइन करने लगती है। नहार उसकी परछाई देखकर उसमें खो जाता है।
वहीं, दादी जूही को कॉल करके कहती है कि कल दादू ने रूही से बात की और जैसे ही जूही ने पूछा रूही के बारे में उसने फ़ोन रख दिया। जूही को लगा कि रूही शहर में ही कही है क्योंकि मुन्नी के हाथ में मौली थी और माथे पर काला टिका।
उधर दूसरी ओर दादू ने रूही को कॉल करके बोला कि मुन्नी की तबियत बहुत खराब है और उसने उससे काढ़े की रेसिपी मांगी जो उसकी माँ बनाती थी। रूही ने कहा हाँ उसे याद है और उसने दादू से नर्सिंग होम का पता मांगा।
रूही पास के नर्सिंग होम में जब गयी तो वह बच्चों के कमरे में आई और उसने बच्ची से कहा कि उसकी मासी ने उसके लिए काढ़ा लाया है जिसके दो घूंट पीते ही वह ठीक हो जाएगी। रूही ने जैसे बच्चे को उठाया तो वह खिलौना निकली।
उसके पीछे जूही आ गयी और उसने कहा उसको पता था कि उसकी बहन ज़रूर अपनी बहन को संभालने के लिए आएगी। जूही ने कहा जो चीज़ उसकी माँ नहीं कर पाई वह मुन्नी ने करदी। उसने कहा आखिर मासी का प्यार माँ जैसे होता है।
जूही ने कहा रूही से कि उसने उसे थोड़ा भी लायक नहीं समझा कि वह अपने जज्बात उसके साथ बांटे। जूही रूही से कहने वाली थी कि नहार उसके जाने के बाद कितना बेचैन है लेकिन रूही ने उसकी बात नहीं सुनी और शीतल और बिट्टू को उसका परिवार मान लिया।
दूसरी ओर स्पर्श ने रूही को कॉल करके कहा कि कुछ इमरजेंसी है जिसके लिए वह अभी ऑफिस आ जाये। जब रूही वहां आयी तो स्पर्श ने उसे राहत समझकर उसे कई अंगूठियों में से उसके मंगेतर के लिए सबसे बेस्ट रिंग चुनने को कहा।
नहार जब वहां आया तो उसे लगा कि स्पर्श राहत को प्रोपोज करने वाला है वह वहां से घर चला गया। घर जाकर उसने सोचा कि स्पर्श राहत को प्रोपोज कर रहा है तो उसे खराब क्यों लग रहा है?
नहार गुस्से में फूलदान फेक दिया जिसको सुनकर वहां दादी आ गयी। नहार को रूही का कॉल आया और उसने उससे पूछा कि क्या वह ठीक है? नहार ने कहा उसे घर पर कुछ ज़रूरी काम याद आ गया था तो वह आ गया। उसने उससे कल ऑफिस में मिलने को कहा।
वहीं, नहार के पिता को एक आर्ट एग्जीबिशन का इनविटेशन मिला तो सोनी ने कहा हम जूही और समर को भेज देंगे। दादी ने कहा नहार और शीतल जाएंगे तो सोनी ने कहा वह कपल नहीं हैं। दादी ने कहा फिर बिट्टू कैसे हो गया? नहार ने कहा आप कौन है मुझे शीतल के साथ पार्टी में भेजने वाली? दादी ने कहा तुम्हारे बाप की माँ। नहार ने कहा वह नहीं जाएगा। वहीं, रूही ने भी स्पर्श को वहां जाने से मना कर दिया।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

