26 C
Mumbai
शुक्रवार, जनवरी 23, 2026

मन सुंदर २२ जनवरी २०२६ रिटन अपडेट: रोमिल ने शीतल को नहार से शादी करने से किया मना

मन सुंदर के गुरुवार के एपिसोड में नहार रूही को दिखाने के लिए डांस करता है और रूही दुखी होकर वहां से चली जाती है। रूही के जाते ही नहार डांस करना बंद कर देता है तो शीतल उससे पूछती है क्या हुआ? तभी खाना आ जाता है तो शीतल को लगता है खाना खाने के लिए उसने डांस बंद किया।
शीतल नहार से वापस डांस करने को कहती है तो नहार उसे मना कर देता है यह कहकर कि उसके सर में दर्द हैं और चला जाता है। वहां रूही नहार की तस्वीर को देखकर रोती है कि उससे सहन नहीं हो रहा कि नहार किसी और लड़की के साथ है पर वह उसकी खुशी के लिए कहती है कि वह यह दर्द भी बिना उफ किये सहन कर लेगी।

तभी सोनी जाकर रूही को स्पर्श का नकली बुके दे देती है कमरे में रखने के लिए ताकि उसमें और नहार में दूरी बनी रहे।

वहीं, नहार अपने कमरे में खुद को चोट पहुंचाता है और रोता है। उसके हाथ से खून आता है। शीतल बाहर सोचती है कि नहार ने उसे अचानक से छोड़ क्यों दिया? वहां पर्दे पर उसे एक झुमका मिलता है और वह समझ जाती है कि यह रूही का है और नहार उसे दिखाने के लिए उसके साथ डांस कर रहे थे। नहार तय कर लेता है अब बहुत हो गया अब वह जाकर खुद रूही से बात करेगा। यह बात सोनी सुन लेती है।

वहीं, शीतल जैसे ही अपने कमरे में आता है उसे वहां रोमिल दिखता है जो बिट्टू को प्यार कर रहा होता है। शीतल उससे पूछती है वह यहां क्या कर रहा है? रोमिल कहता है कि वह अपने बच्चे को प्यार करने आया है। शीतल कहती है अब अचानक से प्यार कहा आ गया?

रोमिल ने कहा चाहे जो भी हो मैं ही उसका बाप हूँ। शीतल उसे वहां से जाने को कहती है। रोमिल कहता है कि उसने कहा था कि वह बिट्टू का खर्चा उठायेगा और उसे बाप का नाम दिलवाएगा पर फिर वह इस घर में क्यों आ गयी?

शीतल ने कहा तुम खुद अपनी पत्नी के टुकड़ों पर जीते हो बिटटू का खर्चा कहा से उठाओगे? शीतल ने कहा कि नहार उसका पूरा खर्चा उठाते हैं। रोमिल को गुस्सा आता है और वह वास फेक देता है। शीतल कहती है यह मत करो बिटटू जग जाएगी।

रोमिल कहता है जग जाएगा तो अच्छा है उसे पता चल जाएगा कि उसका बाप कौन है। शीतल ने कहा अब जब मैं और नहार करीब आ रहे हैं तो तुम्हारा प्रेम जाग गया।

उधर नहार रूही के कमरे में आकर उसे जोर से पकड़ता है और उससे पूछता है कि वह यह सब क्यों कर रही है? सोनी बाहर खड़े होकर सोचती है कहि इन दोनों की गलतफहमी दूर न हो जाए। नहार उससे स्पर्श के बारे में पूछने ही वाला होता है कि रूही को स्पर्श का फोन आ जाता है और नहार बिना कुछ कहे चला जाता है।

रूही जैसे ही फोन उठाती है तो स्पर्श कह देता है कि गलती से उसे कॉल लग गया। दूसरी ओर रोमिल ने कहा जैसा प्यार मैंने दिया तुम्हे वैसा कोई नहीं दे सकता। शीतल ने उसे वहां से जाने को कहती है तो सोनी रोमिल को शीतल के कमरे से बाहर जाते हुए देखती है।

सोनी मन ही मन कहती है कि उसे भले शीतल नहीं पसंद लेकिन अपनी बेटी की खुशी के लिए वह जल्द से जल्द माँ जी से बात करके शीतल और नहार की शादी करवा देगी। रूही अपने कमरे में देखती है कि उसके हाथ में खून लगा है और वह समझ जाती है कि नहार के हाथ से खून आ रहा था।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें