मन सुंदर के बुधवार के एपिसोड में समर स्पर्श से बात करने उनके ऑफिस के इंटीरियर के लिए मीटिंग फिक्स करता है। समर नहार से कहता है कि मीटिंग फिक्स हो गयी है। नहार कहता है कि उस आर्टिस्ट में ज़रूर कोई खास बात है।
उधर, सोनी दादी और बिट्टू को लेकर परेशान होती है कि दादी के मन में सिर्फ बिट्टू ही रहता है। इसी बीच शीतल बिट्टू को लेकर आती है और वह बेबी पाउडर खाने को मांगता है। सोनी शीतल को देने से रोकती है क्योंकि वह बेबी का मिल्क पाउडर है।
शीतल कहती है बिट्टू थोड़ा सा खा लेगा तो क्या हो जाएगा? वह जब खोलकर उसे देती है तो उसमें बहुत कम पाउडर बचा हुआ होता है तो उसे पूरा डब्बा खाने को देती है।
उसी समय जूही वहां मिल्क पाउडर लेने आती है अपनी मुन्नी के लिए। वह बिट्टू को वह खाते हुए देखती है तो कहती है यह बच्चों के लिए है। शीतल उसे रोकने जाती है कि वहां दादी आ जाती है और जूही उन्हें सब बात बताती है।
दादी कहती है क्या हुआ वह दूसरा पाउडर मंगवा ले। जूही ने कहा कि दूसरा पाउडर आने में समय लगेगा और मुन्नी रो रही है। दादी ने कहा लड़कियों को सब्र करना आना चाहिए वरना ससुराल में जाकर तांडव करती हैं।
जूही ने दादी से कहा क्या आप अपने आपको सुन रहे हो कि आप क्या कह रहे हो? मुन्नी एक महीने की है और उसको सब्र सिखाऊँ? सोनी ने जूही को रोका तभी दादी वहां से चली गई।
सोनी ने कहा दादी का बिट्टू पर भूत सवार है। अगर तू भी लड़का दे देती तो ऐसा भेदभाव नहीं होता। जूही ने कहा मोजेज नहीं पता था कि आप भी लड़का लड़की में फर्क करते हो और ऐसा कहकर चली गयी। सोनी ने कहा मुझे अपनी मुन्नी से बहुत प्यार है लेकिन अगर लड़का होता तो उसका कम्पनी पर नाम होता।
इसी बीच नहार घर आता है तो शीतल उसे कहती है कि वह कमरा साफ कर देगी। नहार कहता है कि जैसे उसकी रूही छोड़कर गयी है वह चाहता है सब वैसा ही रहे।
नहार और रूही दोनों अलग अलग अपने अपने घरों में एक दुसरे के बारे में सोचते हैं और याद करते हैं। स्पर्श रूही से कहता है कि वह मीटिंग के लिए अपनी बुकलेट ले आये क्योंकि उनके लिए यह प्रोजेक्ट बहुत ज़रूरी है। वहीं, समर नहार को मीटिंग के लिए पुष्कर आने को कहता है।
शीतल दादी से कहती है कि उसकी वजह से नहार और रूही का रिश्ता टूट गया। दादी कहती है ऐसा नहीं है अगर रूही घर पर रहती तो उसे उसका पर पोता कभी नहीं मिलता। दादी ने कहा कि यदि नहार की ज़िंदगी में कोई खुशी ला सकता है तो वह शीतल ही है।
शीतल कहती है वह कैसे? दादी ने कहा उनके प्यार के वजह से ही तो बिट्टू इस दुनिया में आया। दादी ने शीतल से दोबारा वही प्यार जगाने को कहा। दादी ने कहा कि दो दिन बाद उसने बिट्टू के लिए पूजा रखी है और वह चाहती है कि शीतल और नहार बिट्टू के माता पिता बनकर साथ में बैठें।
वी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

