मन सुंदर के शुक्रवार के एपिसोड में राहत जब नहार से दूर भागती है तो उसका दुपट्टा अटक जाता है और जैसे ही वह पीछे मुड़कर देखती है तो नहार उसे देख लेता है। नहार के साथ सोनी भी उसका चेहरा देख लेती है।
नहार सब छोड़कर उसके पीछे भागता है। रूही बाजार में भागती है जब तब नहार उसे आवाज़ लगाता है लेकिन वह रुकती नहीं। आगे जाकर रूही का पैर फिसल जाता है और नहार आकर उसे पकड़ लेता है।
वहीं, सोनी सुमित्रा को सब बता देती है कि उसकी सबसे बड़ी जानी दुश्मन रूही वापस आ गयी है। वह उसको बता देती है कि राहत ही रूही है। यह सुनकर वह हैरान हो जाती है।
नहार उसे रोकता है और कहता है कि मिस राहत उर्फ रूही तुमसे बात करनी है। रूही मना कर देती है तो नहार कहता है उसे बात करनी है और कई सवाल करने हैं। उसी बीच सुमित्रा आकर नहार को ले जाती है।
रूही भागने लगती है नहार सुमित्रा से हाथ छुड़ा लेता है और भागने वाला होता है कि सुमित्रा उसे कसम देने ही वाली होती है कि खुद उसे अपनी कसम दे देता है। तभी सुमित्रा का एक्सीडेंट हो जाता है। तब तक रूही भाग जाती है।
घर पर जूही रूही को कॉल करती है लेकिन उसका फोन नहीं लगता। सोनी उसके कमरे में जाकर समर से ऑफिस का काम करने को कहती है। तभी जूही जब अंदर आती है तो उसे मुन्नी नहीं दिखती।
सोनी आकर उसे मुन्नी देती है और उसको थप्पड़ मारती है कि उसने झूठ कहा। जूही कहती है इस घर की बड़ी बहू रूही के साथ गलत हुआ यही चीज़ अगर आपकी बेटी के साथ होता तो? यह सुनकर सोनी उसे दोबारा तप्पड़ मारने वाली थी लेकीन इस बार जूही उसका हाथ पकड़ लेती है। वह कहती है दोबारा वह उसपर कभी हाथ न उठाएं।
नहार सुमित्रा को घर ले आता है और वह डॉक्टर को न बुलाने के बजाए उससे बाम मांगती है। वह जैसे ही ड्रावर से बाम निकालता है वैसे सुमित्रा उसे अंदर बंद कर देती है। नहार दरवाजा खोलने को कहता है।
रोमिल वहां आकर पूछता है सुमित्रा और सोनी से की उन लोगों ने उसे अंदर क्यों बंद कर के रखा? सुमित्रा उसे अभी कुछ न पूछने को कहती है। वहीं, वह मकर संक्रांति की फोटोज देकर चला जाता है।
सुमित्रा स्पर्श और रूही की फ़ोटो देखकर कहती है कि अब वह नहार के मन में रूही और स्पर्श के रिश्ते के लिए आग लगाएगी ताकि नहार रूही को छोड़ दे।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

