31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

मन सुंदर १२ जनवरी २०२६ रिटन अपडेट: नहार रूही को हॉस्पिटल लेकर आया

मन सुंदर के सोमवार के एपिसोड में रूही नहार को देखती है कि शीतल और बिट्टू नहार के कमरे में सो रहे हैं। यह देखकर वह रोती हुई अपने कमरे में आती है और बेड पर रोने लगती है। जूही वहां आकर कहती है कि उसे पता है वह रो रही है।

वह उससे कहती है कि वह पहले जैसे अपनी डायरी में लिखकर माँ को अपना दर्द बताए जिससे उसकी कुछ तकलीफ कम हो जाये। नहार को अपने कमरे से राहत यानी रूही का हीरा मिलता है। वह सोचता है शायद यह राहत का है और उसे देने को सोचता है।

फिर सोचता है इस समय वह सो रही होगी और मेरा जाना सही नहीं है। इसके बाद वह सोचता है कि वह खुद जाकर देखे कहि वह जग तो नहीं रही है। जब नहार आता है कमरे में तो वहां राहत नहीं होती और उसकी लिखी हुई चिट्ठी उसके पास उड़कर आ जाती है।

नहार उसे पढ़ता है तो वह पहचान जाता है कि यह रूही की राइटिंग है और जब राहत बाहर आती है तो वह उससे पूछता है क्या यह उसकी पत्नी से मिली है? राहत बिना कुछ कहे मुन्नी का बहाना करके चली जाती है।

इसके बाद नहार समर और जूही के कमरे में आता है लेकिन राहत वहां नहीं रहती। नहार राहत को घर से जाते देखता है और उसका पीछा करता है। जब वह सड़क पर राहत को जाते हुए देखता है तो रजत के पीछे से गाड़ी आ रही होती है और वह उसे हटने को कहता है।

देखते ही देखते गाड़ी राहत को टक्कर मार देती है और राहत जाकर पत्थर से टकरा जाती है जिससे उसके सिर से खून आने लगता है। नहार उसके पास पहुंचता है और वह घूंघट ही खोलने वाला होता है कि उसे राहत की मन्नत याद आ जाती है।

नहार राहत को गोद में उठाकर गाड़ियों से मदद मांगता है लेकिन कोई उसकी मदद के लिए नहीं रुकता। वहीं, नहार खुद चलकर राहत को हॉस्पिटल लेकर आता है। वहां नर्स उसे फॉर्म भरने को कहती है। वह स्पर्श को कॉल करने का सोचता है तो नर्स कहती है कि जब तक वह साइन नहीं करेगा तब तक उसका ट्रीटमेंट शुरू नहीं होगा।

नहार हॉस्पिटल में विराजे खाटू श्याम जी से प्रार्थना करता है कि राहत को कुछ न हो। वहीं, डॉक्टर बाहर आकर उसे बताती है कि पेशेंट खतरे से बहार है और उसके होश में अवते ही वह उसे डिस्चार्ज कर देंगे।

नर्स नहार को राहत की पायल देती है जिसे देखकर वह सोचता है कि ऐसी ही पायल उसे घर में कुछ दिन पहले मिली थी इसका मतलब राहत पहले भी घर आ चुकी है? पर तब वह मुन्नी को भी नहीं जानती थी।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें