मन सुंदर के शुक्रवार के एपिसोड में रूही जिस मंदिर में बैठकर माँ काली से प्रार्थना करती है वहीं, किडनैपर्स आ जाते हैं और उसे इंजेक्शन देकर ले जाने के लिए वैन में बैठाते हैं। उसी बीच नाहर वहां आ जाता है और वह उन्हें देखता है लेकिन रूही को नहीं देख पाता।
किडनैपर्स जल्दी से वहां से निकल जाते हैं। नाहर माँ काली के सामने आकर उसे और रूही के रिश्ते के लिए प्रार्थना करता है कि उसने जाने अनजाने में उसे बहुत दर्द दिया है। वह कहता है कि वह अब जल्द से जल्द सब ठीक कर देगा और उससे सभी बातें क्लियर कर देगा।
वहीं, वह वहां से जाने ही वाला होता है कि माँ काली का त्रिशूल गिरता है जिसमें रूही की साड़ी का एक टुकड़ा अटका है। नाहर समझ जाता है कि यह माँ काली का संकेत है। वह जैसे ही गाड़ी के पास पहुंचता है तो उसे रूही का फ़ोन गिरा हुआ मिलता है।
फोन चेक करने पर पता चलता है कि वह स्विच ऑफ है। उसे आभास होता है कि रूही किडनैप हो चुकी है और वह वैन में है। नाहर उनका पीछा करता है।
उधर, जूही को दादू का वीडियो कॉल आता है जो उसे रूही के बारे में पूछते हैं। वह कहते हैं कि उसकी हालत बहुत खराब थी और वह प्यार और आत्मसम्मान के बारे में पूछ रही थी। उन्होंने उससे पूछा क्या उसके और दामाद जी के बीच सब ठीक है?
जूही ने उन्हें झूठ कह दिया कि रूही घर वापस आ गयी है। उसी बीच जूही को पेट में दर्द होता है। समर वहां आकर देखता है तो उसे लगता है कि बच्चे ने किक मारा है।
किडनैपर्स की गाड़ी पंक्चर हो जाती है और नाहर गाड़ी से उठकर उनकी वैन में जब देखता है तो उसे रूही नहीं मिलती है। वह वापस वहां से चला जाता है।
तब पता चलता है कि उन्होंने पेड़ के पास रूही को लेटा दिया था। किडनैपर्स को शीतल का कॉल आता है जिसने उन्हें पैसे दिए होते हैं नाहर की बात सुनकर कि वह मंदिर जाकर सब कुछ रूही को बता देगा। वह उनसे जल्द से जल्द रूही का काम तमाम करने को कहती है।
उसी बीच सोनी आकर उससे पूछती है कि किसका काम तमाम कर रही है वह? शीतल कहती है कि वह स्कूल की एडमिशन की बात कर रह थी। और उसने उनसे ज़्यादा चालाकी करने से मना किया और धमकाया कि अगर उसने कुछ किया तो वह सब जाकर नाहर को बता देगी कि अपने उसके साथ कितना शौतेलपन व्यवहार किया है।
उसी बीच जूही सोनी के पास आकर उसकव कहती है कि उसके पेट में दर्द है। सोनी उसको वहां से ले जाती है। उसी समय शीतल सोचती है कि कैसे भी करके उसे नाहर को रूही से बात करने से रोकना होगा।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

