30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

मंगल लक्ष्मी 25th नवंबर रिटेन अपडेट : मंगल की बड़ी मुसीबतें, लक्ष्मी ने दी करण के लिए अपनी जान

मंगल लक्ष्मी 25th नवंबर रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल मंगल लक्ष्मी की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। मंगल के कंपटीशन मुसीबतें सौम्या बढ़ा रही होती है। वही दूसरी तरफ, लक्ष्मी अपनी जान देने की कोशिश करती है।

क्या कुछ होगा खास ?

एपिसोड की शुरुआत मंगल से होती है। जहां मंगल अपने कॉम्पटिशन के लिए तैयार होती है और आज के कॉम्पटीशन में टीम तीन लोगों में बटी हुई होती है। जिसके बाद सौम्या अपने टीम के साथ काम करती है और मंगल अपनी टीम के साथ। ऐसे में मंगल की टीम की लड़की दिया को सौम्या ने पैसे दिए होते है। मंगल की सारी डिश को खराब करने के लिए। मंगल अपनी टीम को गाइड करती है कि किस तरह उसे सारा खाना बनाना है लेकिन एंड तक दिया कुछ ना कुछ चीजों को खराब कर देती है। कुसुम अदित से बात करती है। जहां वो कहती है देहरादून जाकर उसकी तबियत खराब हो गई है। अदित के पापा अदित की तारीफ करते है।

भाभी के सामने आया सच

भाभी सारी चीजों को देखती है और कभी – कभी बीच में दिया ओर मंगल को डांट लगा देती है कि दोनों किस तरह से काम कर रहे है। ऐसे में अचानक दिया चक्कर आने का नाटक करती है और भाभी उस वक्त फोन पर लगी होती है। जहां मंगल दिया जो बचा लेती है। दिया उसे कहती है वो महीने के मुश्किल वक्त से गुजर रही है। ऐसे में मंगल उसे घर जाने को कहती है और मंगल को भाभी डांट लगाती है कि, किस तरह वो ऐसा कर सकती है ? मंगल भाभी को समझाती है कि उसे चक्कर आ रहे है और मुश्किल वक्त से गुजर रही है। भाभी दोनों को कॉम्पिटिशन से निकलवाने की बात करती है। लेकिन मंगल रिक्वेस्ट करती है ऐसा ना करे वो। सारा काम वो खुद कर लेगी। सौम्या और दिया एक – दूसरे को इशारे करती है और भाभी उसे देख लेती है। मंगल अपने काम में लग जाती है। जहां, मंगल दूसरी टीम मेट के साथ मिलकर खाना बनाती है। जहां सौम्या उसका मजाक बनाती है।

बरखा का ड्रामा

बरखा कार्तिक से पूछती है कि, क्या वो उसे प्यार करता है कि नहीं ? कार्तिक इस दौरान सारा सच बताता है कि उसके पापा हॉस्पिटल के बेड पर थे और करण ने उसे मजबूर किया था आने के लिए। जिसकी वजह से आज वो ऐसा कर रहा है। बरखा कार्तिक को चाकू मार देती है और कार्तिक की हालत खराब हो जाती है। लक्ष्मी को लगने लग जाता है कि कुछ ना कुछ हुआ है कार्तिक के साथ। जिसके बाद वो कार्तिक को बचाने के लिए जाती है। बरखा अभी भी कार्तिक को प्यार करने के लिए कहती है जिसे वो उसे जान बचा लेगी लेकिन कार्तिक नहीं कहता है और बरखा उसे खाई में धक्का दे देती है। ऐसे में लक्ष्मी वहां आती है बरखा छिप जाती है। जिसके बाद कार्तिक को वो कहती है वो उसे कुछ नहीं होने देगी। अगर उसे कुछ हुआ है तो वो जी नहीं पाएगी। बरखा ये सब देखती है और वहां से निकलने की कोशिश करती है। बरखा वहां से निकलकर पुलिस को फोन करती है।

करण ने बचाई लक्ष्मी की जान

कार्तिक को बचाने के लिए लक्ष्मी भी खाई में कूदने की कोशिश करती है। जहां करण उसे बचाता है। लक्ष्मी करण को थप्पड़ मार देती है कि, उसने उसे रोका क्यों है ? करण को पुलिस को आने की भनक लग जाती है। जहां, करण उसे लेकर वहां से चला जाता है। करण लक्ष्मी को कमरे में समझाने की कोशिश करता है कि, कार्तिक अब जा चुका है लेकिन लक्ष्मी बात नहीं समझ रही होती है। लक्ष्मी को कमरे में बंद करके बरखा के पास जाने का करण सोचता है। जहां वो अपनी जान लेने की कोशिश करती है। लेकिन, करण ऐसा होने नहीं देता है। लक्ष्मी को याद आते रहता है किस तरह उसने कार्तिक के साथ पल बिताए हुए है। वही बरखा को कमरे में करण कहता है ये सब हो क्या रहा है ? बरखा ये सब में लक्ष्मी का नाम लेती है। लेकिन करण कहता है वो जाना दे सकती है लेकिन ले नहीं सकती है। बरखा को लगने लगता है करण भी उसकी ही भाषा बोल रहा है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मंगल का केक लास्ट समय पर खराब हो जाता है। जहां भाभी देखने आती है तो, मंगल को कहती है उसने ऐसा मजाक क्यों किया है ? करण लक्ष्मी को कमरे में बंद कर देता है लेकिन करण को वो बंद करके कमरे से बाहर चली जाती है और बाहर उसे पुलिस पकड़ लेती है। जहां करण को अब लग रहा है लक्ष्मी के लिए बुरा।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

 

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें