मंगल लक्ष्मी 21st नवंबर रिटेन अपडेट On Tellybooster. com
कलर्स के सीरियल मंगल लक्ष्मी की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां मंगल पर सौम्या हमला करवाती है। तो वही लक्ष्मी की जान करण बचाता है।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत मंगल से होती है। जहां गहने को देखकर मंगल सोचती है उसे किसी भी तरह नील की फीस भरनी होगी। नील स्कूल में पढ़ने के लिए नहीं जाता है। जहां वो बाहर क्लास के मस्ती करता रहता है। ईशाना उसे समझाती है लेकिन नील ईशाना और मंगल के लिए कहता है ना वो उसकी बहन है और ना ही मंगल उसकी मां। ये बात सुनकर ईशाना वहां से चली जाती है क्योंकि उसकी बेइज्जती करता है नील। स्कूल न पेपर को नील डस्टबिन में डाल देता है जिसके बाद वहां आग लगा देता है। मंगल पर कुछ गुंडे नजर रखे हुए होते है और मंगल को नुकसान पहुंचाने के लिए घर में आते है। जहां मंगल को नुकसान पहुंचाते है। वही मंगल अपने आपको बचाने की बहुत कोशिश करती है। सौम्या गुंडों को पैसा देती है और मैसेज कॉल करने के लिए मना करती है।
सौम्या की चाल
मंगल से मिलने वहां कुसुम आती है और मंगल उसे भी वहां से चले जाने को कहती है लेकिन कुसुम नहीं जाती है और मंगल को बचाने की कोशिश करती है। ऐसे में दोनों गुंडे को मिलकर मारते तो है लेकिन, मंगल पर एक शख्स पीछे से वार कर देता है और मंगल के सिर पर चोट लगा जाता है। नील के स्कूल में आगे लगते ही अब बाहर आते है और वॉचमैन सब शांत करवा देते है। जिसके बाद नील को भी शांति मिलती है और ईशाना उसे कहती है नील ने ही किया है ये सब। ईशाना को नील उसे दूर रहने के लिए कहता है। वही मंगल की हालत ईशाना देखती है और अपने मां का ख्याल रखती है। सौम्या कहती है, कि कल ही कंपटीशन है कैसे होगा ? लेकिन कुसुम मंगल को जाने से मना कर देती है। ईशाना भी इस बात से अग्री कर जाती है। मंगल पुलिस में रिपोर्ट लिखाती है और उसे पता चलता है कि, यहां पहले कभी चोरी हुई नहीं है। कही ना कही इसमें घर वालों का हाथ है। पुलिस को मंगल कहती है घर से नहीं होगा कोई। पुलिस जांच के लिए मंगल के ससुराल जाती है। जहां पुलिस कुसुम से उल्टे सीधे जवाब मांगती है लेकिन, सौम्या को डर लग रहा होता है कि कही पुलिस उसे देख ना ले।
लक्ष्मी की जान आई खतरे में ?
करण अपनी जान की बाजी लगाकर गुंडों और आग के बीच से लक्ष्मी को लेकर आता है और घर में सभी को प्राइवेसी देने को कहता है क्योंकि, लक्ष्मी को आराम करना होता है। कार्तिक लक्ष्मी के कमरे से जाता नहीं है और करण उसे बार – बार कहता है जाने को। दादी को समझ नहीं आता है कि किस तरह से ? लक्ष्मी की ये हालत हुई है ? बरखा अपनी बात रखती है और कहती है इसने ही हमला किया था। हमें क्या पता इसे क्या हुआ है ? अगली सुबह लक्ष्मी बाहर आती है और घर में तैयारियां चल रही होती है। जिसे देखकर उसे समझ नहीं आता है और लक्ष्मी पूछती है कुछ है क्या ? लक्ष्मी को कार्तिक सीधा लड्डू देता है खाने को क्योंकि कार्तिक ने फैसला शादी किया है।
कार्तिक का ड्रामा
कार्तिक ये शादी के लिए लक्ष्मी को जिम्मेदारी देता है। क्योंकि लक्ष्मी उसकी भाभी है। बातों ही बातों में लक्ष्मी को कार्तिक टांट मारता है और ये सब देखकर करण कहता है जो भी रिचुअल है अब हो जाएगा। लक्ष्मी और करण दोनों मिलकर करेंगे। करण लक्ष्मी को शांत करवाने की कोशिश करता है लेकिन वो कुछ नहीं कहती है और वो वहां से चली जाती है। कार्तिक अपने घर से लक्ष्मी का लहंगा मंगवाता है और लक्ष्मी से कहता है ये बरखा को देने के लिए। लक्ष्मी इमोशनल हो जाती है और कहती है ये किस बात का बदला वो ले रहा है ? लक्ष्मी से कार्तिक उसका मंगलसूत्र मांगता है और लखमी वो भी उसे लाकर दे देती है। जिसके बाद शादी को लेकर उसे काफी कुछ कहता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मंगल अपने कंपटीशन में जाती है। जहां, उसे जज मिलने आती है और सौम्या बीच में अपना पैर ला देती है। जिसकी वजह से पूरा ज्यूस जज के चेहरे पर गिर जाता है। वही जज मंगल को निकालने के लिए कहती है। लक्ष्मी का लहंगा बरखा पहनने से मना कर देती है। जिसके बाद बरखा पर कार्तिक चिल्लाता है और ये देखकर करण और कार्तिक में बहस हो जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

