26 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

कहानी पहले प्यार की 15th नवंबर 2025 : संजू और नेहा की हुई शादी, मयूरा और अजय ने खाई कसम

कहानी पहले प्यार की 15th नवंबर 2025 On Tellybooster.com

दंगल टीवी के शो कहानी पहली प्यार की में इन दिनों बेहद ही दिलचस्प मोड़ आता नज़र आ रहा है।  जहां नेहा सारा सच घरवालों के सामने ला देती है।

क्या कुछ होगा खास ?

एपिसोड की शुरुआत नेहा से होती है। जहां नेहा इमोशनल हो जाती है कि किस तरह से वो अपने प्यार को छोड़कर अजय को चुनी थी और बदले में अजय ने उसे क्या दिया धोखा ?

अजय का सच

घरवालों के सामने अजय की सारी सच्चाई आ जाती है। जिसके बाद उसकी मां भी काफी ज्यादा उसे नाराज हो जाती है और कहती है क्या कुछ उसने अजय के लिए नहीं किया है ? घर में नेहा और संजू दोनों सबको एक – एककर बताते है किस तरह अजय ने ब्लैकमेल किया है। किस तरह उसने नेहा से शादी करने की साजिश रची है। वही इस बात को सुनकर सभी लोग अजय को घर से चले जाने के लिए कहते है। अजय अपनी बात को रखने की कोशिश करता है लेकिन उसकी मां वहां से जाने के लिए कह देती है। संजू के पापा नेहा के पापा से माफी मांगते है और कहते है इनका प्यार है तो इन्हें मिलकर रहेगा। ऐसे में मयूरा भी संजू की जिंदगी से अलविदा कहती है और कहती है आ उसका यहां कोई काम नहीं है।

नेहा और संजू की शादी

खुशी – खुशी नेहा और संजू की शादी हो जाती है। जहां मयूरा और अजय दोनों कसम खाते है कि, वो वापस लौटेंगे अपने प्यार को पाने के लिए। वही नेहा संजू शादी वाली रात में एक – दूजे के करीब आते है। दोनों के बीच रोमांटिक मोमेंट देखने को मिलता है।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें