Binddii 17th November 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां काजल और अविराज के बीच डील डन होती है कि अविराज अब गवाही देगा।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत भैया जी से होती है। जहां वो अपने आदमियों को कहते है काजल को जान से मार देने के लिए ओर बंगले में आग लगा देने के लिए। भैया जी के इस बात को उनके आदमी करते है। वही बिंदी सौरभ और दामिनी तीनों वहां आते है।
भैया जी की चाल
काजल को बचाने के लिए बिंदी हर कोशिश करती है। जिसके बाद, आदमियों को शक होता है कि बंगले के बाहर कोई है। बिंदी फोन से बिल्ली की वॉयस चला देती है जिसे भैया जी के आदमियों से तीनों बच जाते है। काजल और अविराज के बीच डील डन होती है कि, कोर्ट में काजल के लिए अविराज गवाही देगा। वही काजल कहती है अविराज के लिए वो गवाही देगी। अविराज शर्त रखता है ये सब में भैया जी का नाम सामने नहीं आना चाहिए। क्योंकि, ये सब में उसकी मां की जाना खतरे में आ जाएगी। काजल अविराज से कहती है इस तरह का उसका भगवान है ?
काजल के सामने आया सच
काजल को अविराज के लिए डर होता है कि वो कैसे इतनी आसानी से बात मान गया है ? अविराज बताता है कि, उसे पता चल गया है कि बिंदी उसकी बेटी है। जब तक काजल कुछ कहती और समझ पाती। तब तक, भैया जी के आदमी घर में आग लगा देते है। बिंदी ये सब देखकर परेशान हो जाती है और कहती है, उसे अपनी मां को बचाना होगा। आग में जाकर बिंदी अपनी मां को बचाने की कोशिश करती है। अविराज काजल को होश में लाने की कोशिश करता है लेकिन काजल होश में नहीं आती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, अपनी मां को लेकर बिंदी परेशान हो जाती है। वही दूसरी तरफ, भैया जी अपने आदमियों को शाबाशी देते है कि अच्छा से काम किया है तुमने।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

