अनुपमा 6th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, रजनी को लेकर राही को उसके काम पर शक होता है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां इवेंट ऑर्गनाइजर को कहती है चॉल में हमारा फैशन शो होगा। इस बात के लिए कोई भी अग्री नहीं करता है।
रजनी को मिला सरप्राइज़
इवेंट ऑर्गनाइजर इस बात को लेकर कहती है इस चॉल में इतने लोग आ ही नहीं पाएंगे क्योंकि आपको पता नहीं है रजनी देसाई यहां आने वाली है। अनुपमा जब तक कुछ कहती तब रजनी वहां आती है और कहती जिस मिट्टी में उसने जन्म लिया है। वहां आने में कैसी शर्म ? रजनी की इस बात को सुनकर सब हैरान हो जाते है और कहते है किस तरह से उसने यहां के लोगों के दिलों में जगह बनाई है। टीम ऑर्गनाइजर वहां इस बात से अग्री कर जाते है लेकिन टीम अनुपमा से बदला लेना चाहती है जो कि वो अब सारा टीम वर्क खराब कर देगी। अनुपमा अपनी बेटी राही से रजनी को मिलवाती है। जिसके बाद राही को रजनी से मिलकर अच्छा लगता है। साथ ही वो अपनी बेटी को लेकर इमोशनल हो जाती है। रजनी और अनुपमा की बातचीत होती है। जहां अनुपमा कहती है वो राजनीति में उतर जाएगी तो क्या होगा ? रजनी नाराज होकर कहती है कुर्सी खतरे में आ जाएगी। दोनों इस बात पर हंस देते है लेकिन राही को ये चीज अजीब लगती है। रजनी के जाने के बाद अनुपमा को राही समझाती है ऐसा करना सही नहीं होने वाला है। इसलिए इसमें थोड़ा कम विश्वास कीजिए। अनुपमा राही की बात को समझती है और उसके लिए अंदर खाना बनाने जाती है। बाहर बैठकर राही ख्याति को फोन करती है और दोनों बातों करती है। जहां अनुपमा भी ख्याति से बात करती है और इस बीच ही वसुंधरा आती है और राही अनुपमा दोनों को लेकर बुरा भला कहती है। राही कुछ कहती तब तक अनुपमा उसे रोक देती है और वसुंधरा कहती है, हमारी नहीं आपकी बात तो सुनी उसने।
माही और ख्याति में हुई बहस
ख्याति से वसुंधरा पूछती है क्या राही उसे पूछकर गई है ? ख्याति इस बात का जवाब हां में देती है। जिसके बाद वो कहती है कि घर में राशन तक वो लेकर आती है लेकिन ख्याति वो उसे क्या जरूरत पड़ी जवाब देने की ? माही भी ख्याति के इस फैसले को गलत बताती है। जहां बा को वो सही कहती है। ख्याति कहती है उसे क्या करना चाहिए क्या भी उसे माही से पूछने की जरूरत नहीं है। ऐसे में, माही ख्याति से कहती है वो गलत समझ रही है माही को। इस बीच ही अनुपमा सभी को काम को लेकर मोटिवेट करती है कि अब ठान लिया है तो अब करना होगा। जहां वो सभी के फैसले को फैशन शो करने की बात करती है। ईशानी और परी के बीच फिर से झगड़ा शुरू हो जाता है और ईशानी कहती है ये सब सिर्फ उसकी वजह से हो रहा है। ईशानी के बारे में कोई सोच भी नहीं रहा है। रजनी के घर पर गौतम और पराग दोनों खाना खाने आते है। जिसके बाद पराग को फोन आता है और वो बात करने के लिए बाहर जाता है। इस बीच ही गौतम अपने आपको मालिक बताता है कि, जो भी है सब उसी का है। इसलिए कोई भी फैसला गौतम से बिना पूछे नहीं लिया जाएगा। रजनी के घर में प्रेम खाना बना रहा होता है। जहां उसके काम की तारीफ की जाती है। राही परी और ईशानी दोनों की बहस हो शांत करवाती है और कहती है झगड़े हर रिलेशन में होती है लेकिन, कम से कम झगड़े को जल्द से जल्द खत्म करने की बात किया करो। जिसे सभी को अच्छा लगे। इवेंट ऑर्गनाइजर सब कुछ खराब करने की बात करती है। जहां वो दिन शख्स को अनुपमा के पीछे जाने को कहती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, जिस घर में सैफ बनकर प्रेम खाना बनाता है। वही पराग आत है और उसकी नजर प्रेम पर चली जाती है। दूसरी तरफ पीआर टीम की हेड अब सब कुछ खराब करना चाहती है। जहां, वो स्टेज को खराब करने के लिए दो शख्स को कहती है। स्टेज पर अनुपमा की नजर जाती है और उसे अचानक लगने लगता है कि, अब स्टेज टूटने वाला है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

