26 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

अनुपमा 30th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट: अनुपमा ने की एक्टिंग, प्रार्थना और अंश हुए अलग

अनुपमा 30th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster. Com

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा अपनी एक्टिंग की सफर के लिए बहुत खुश होती है। वही दूसरी तरफ प्रार्थना हो चुकी है परेशान।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा ईशानी दोनों ही एड शूट देखते है और ईशानी की हंसी निकल जाती है। 

अनुपमा की परेशानी

जिसके बाद ईशानी को डायरेक्ट उसके काम के लिए बुलाता है और ईशानी को समझ नहीं आता है क्या करना है ? ऐसे में ईशानी को अनुपमा कहती है कुछ करना है ? कुछ तो कर ? अनुपमा सभी के सामने ईशानी को एक्टिंग और एड दोनों ही सिखा देती है। जिसे देखकर अनुपमा और ईशानी का एड सभी को अच्छा लगता है। अनुपमा को उसका टीवी पर देखने को मिलता है। जिसके बाद अनुपमा की सभी तारीफ करते हैं और इस बीच ही, अनुपमा को भारती का फोन आता है कि उसे जल्दी आना होगा क्योंकि यहां चॉल तोड़ने वाले आ गए है। अनुपमा दौड़ी – दौड़ी घर आती है जसप्रीत और ईशानी के साथ। जहां बिल्डर से अनुपमा की बहस हो जाती है और सरिता ताई की जसप्रीत से। जिसके बाद अनुपमा की बहस में रजनी वहां आती और बिल्डर से कहती है ये चॉल नहीं टूटने वाला है। कुछ भी कर ले वो ऐसा नहीं होगा। रजनी मामले को शांत करवाती है। जिसके बाद अनुपमा और सभी लोग घर आते है।

गौतम का फूटा गुस्सा

गौतम अपने प्रोडक्ट को मार्केट में लेकर जाता है लेकिन कोई भी उसके रिजल्ट पर भरोसा नहीं करता है। क्योंकि, किसी को यकीन नहीं है। ऐसे में प्रार्थना वहां आती है और अंश की मदद करती है। जिसके बाद अंश प्रार्थना को ये सब करने से मना करता है। लेकिन प्रार्थना करती है मदद ओर अंश भी कहता है वो उसे बहुत मिस करता है। दोनों अपना समान सेट करते है। गौतम काम में बिजी रहता है। जहां अनिल आकर उसे कहता है कि, टेंशन में लग रहे हो तुम ? क्या तुम्हे टेंशन है अंश और बा कैसे जेल के बाहर आ गए ? गौतम कुछ कहता नहीं है। जिसके बाद वो कहते है मुंबई पराग नहीं वो आएगा। ऐसे में ही, माही आती है और गौतम को घूमने चलने के लिए कहती है और गौतम का गुस्सा उस पर फूट जाता है। जहां वो कहता है मेंहदी लगाकर बैठ जाता हूं। राही ये सब देखती है और वार्निंग देती है संभल जाने के लिए। गौतम राही और प्रेम को अपने रिश्ते पर ध्यान देने को कहता है जो प्रेम हर जगह डांटता रहता है उसे। गौतम माही से माफी मांगता है और प्रेम राही को लेकर चले जाता है।

प्रार्थना हुई अंश से दूर

प्रार्थना और अंश काम के रहे होते हैं। जहां से पराग और वसुंधरा की गाड़ी गुजरती है। जिसके बाद पराग प्रार्थना को गाड़ी में बैठने को कहता है और अंश पर पराग का गुस्सा उतर जाता है। पराग अंश की सारी चीजों को खराब कर देता है और प्रार्थना वहां से चली जाती है। प्रार्थना की याद में अंश टूट जाता है। ईशानी अपनी मां पाखी को सब कुछ बताती है कि किस तरह से उसे ऑडिशन दिया गया है और पाखी बहुत खुश होती है। पाखी कुछ बातें ईशानी को समझाती है कि अब उसे अपने पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि हर चीज वहां मुंबई में है लेकिन अनुपमा और उसके काम में फर्क है। जिसके बाद ईशानी इस बात को समझती है। वही दूसरी तरफ अनुपमा और जसप्रीत पूछते है कि, ईशानी को पैसे कितने मिले है ? लेकिन ईशानी बताती नहीं है और कहती है नजर लग जाएगा। ऐसे में, ईशानी को जसप्रीत कहती है ये पैसे अनुपमा के है। अनुपमा इस बात को मानने से इंकार कर देती है। वही दूसरी तरफ परी बार – बार वाई वीडियो देखती है, जहां एक्ट्रेस अपनी बहन का नाम लेती है। ऐसे में, अनुपमा बहुत इमोशनल हो जाती है और कहती है, परी के साथ भी सब ठीक हो जाएगा। परी अनु मां से कहती है कभी भी कुछ भी उसके साथ ठीक नहीं हो सकता है। अनुपमा घर से निकलती है रजनी से मिलने के लिए जहां। वो भारती से कहती है उसे लेकर अब बहुत चिंता है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, चॉल के लिए रजनी अपना हिस्सा रजनी 50% मांगती है। वही दूसरी तरफ, अनुपमा चॉल वालों की हिम्मत बढ़ाती है और कहती है, जिस तरह से ये काम अनुपमा ने किया है, उसी तरह सभी को करना है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellybooster  के साथ।

 

 

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें