रिमझिम 23rd जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां, अब रिमझिम हो जाती है परेशान क्योंकि समीर दे रहा होता है उसे सजा।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां रिमझिम को सजा देने के लिए समीर उसे एक नोटबुक देता है और उसके बालों में फंसे पेन को निकालता है।
रिमझिम का फूटा गुस्सा
रिमझिम को पूरी रात समीर पढ़ाता है और उसे रिमझिम जिस तरह से सवाल करती है ये देखकर समीर को समझ नहीं आता है कि इतने ध्यान से तो, दिया ने भी नहीं पढ़ा होगा। पढ़ते – पढ़ते रिमझिम को नींद आ ने लग जाती है। जहां उसका सिर कॉफी के मग पर गिरने वाला होता है और तभी रिमझिम को समीर पकड़ लेता है और उसे कहता है समीर यहां पढ़ाने के लिए बैठा हुआ है न कि टाइम पास करने के लिए। चंचल दोनों की नजदीकियों को देखकर बुआ सा को ये बात कहने जाती है और बुआ मां कहती है कि समीर कुछ गलत नहीं करने वाला है उसने कुछ सोचा होगा।
रिमझिम की पढ़ाई
रिमझिम अपने कमरे में जाकर दो जाती है और अगली सुबह रिमझिम अपने एग्जाम के लिए खुश होती है। अवीक उसे खिड़की से एक पत्थर फेंक कर एक पेपर देता है। जहां, अब समीर, रिमझिम और अवीक होते है। खिड़की के बार अवीक और प्रेम बुआ सा होते है जो रिमझिम को ऑल द बेस्ट कहते है। वही दूसरी तरफ, रिमझिम दिया के साथ एग्जाम देने के लिए निकलती है। लेकिन दिया कहती है रिमझिम उसके साथ जाएगी तो बहुत लेट हो जाएगा। इसलिए उसे बाद में आना होगा। रिमझिम को बुआ मां चुनरी देती है और सुनंदा उसे पूजा में बैठने के लिए कहती है क्योंकि ये उसका फर्ज है और ये फर्ज रिमझिम को ही निभाना होगा। समीर और सभी को रिमझिम समझाने की कोशिश करती है लेकिन कोई उसकी बात नहीं सुनता है। वही पूजा में बैठकर समीर और रिमझिम की बहस हो जाती है क्योंकि पूजा इस वजह से ही हो रही है क्योंकि, रिमझिम एग्जाम में लेट हो जाए। वही दूसरी तरफ बुआ मां दिया से बात करती है और उसे कहती है कि, 15 मिनिट में एग्जाम चालू हो जाएगा।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, रिमझिम एग्जाम से आना के बाद समीर से कहती है उसने जैसा काम किया है उसे अपनी पत्नी पर गर्व होगा। समीर उसे चुनौती देता है कि, उसने सिर्फ एक पड़ाव पार किया है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

