30 C
Mumbai
गुरूवार, जनवरी 22, 2026

ये रिश्ता क्या कहलाता है 22nd जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : अभीरा और अरमान की हुई बहस, वाणी जाएगी बोर्डिंग स्कूल

ये रिश्ता क्या कहलाता है 22nd जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि, अब अरमान और अभीरा के वाणी को लेकर बढ़ रही है परेशानी।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत वाणी से होती है। जहां वाणी को लेकर अरमान और अभीरा दोनों में बहस हो जाती है। क्योंकि अरमान चाहता है वाणी को वो बोर्डिंग स्कूल भेजें। वही दूसरी तरफ, अरमान की इस बात से अभीरा सहमत नहीं होती है।

मायरा की माफी

अभीरा को अरमान समझाता है कि, किसी भी तरह उसे ये करना ही होगा नहीं तो मायरा और उसके रिश्ते पर जो असर पड़ने वाला है वो जिंदगी भर उसके रिश्ते पर होने वाला है। अरमान की ये बात से अभीरा नाराज हो जाती है और वो कहती है कि, जो भी होगा वो फैसल ले लेगी। वही अभीर घर गुस्से में आता है और घर के नौकर को खाना देने के लिए कहता है। चाची मां उसे पूछती है क्या हुआ है ? वो खाना खाने ही गया थे ना ? अभीर को कियारा समझाने की कोशिश करती है लेकिन अभीर उसकी बात नहीं सुनता है। तब तक मनीषा को अभीर कहता है कि, उसे जो भी चाची मां को लेकर बुराई करनी है वो उसे आकर सकती है लेकिन ऐसे वो बेइज्जती नहीं कर सकता है। मनीषा सुरेखा से कहती है हमारी वजह से इनके रिश्ते में कड़वाहट आ रही है हमें समझना होगा। दोनों के बीच बच्चों को लेकर सुलह हो जाती है।

मायरा हुई नाराज

अभीरा मायरा के पास आती है और उसे माफी मांगती है लेकिन मायरा उसे कहती है उसे पता था और पापा ने भी उसे समझा दिया था। अभीरा से मायरा नाराज नहीं होती है। जिसके बाद मायरा कहती है अब क्या ही होगा वाणी तो अब जा रही है। अभीरा एक बार फिर से इस बात को लेकर चिंता में रहती है। वही अगली सुबह अरमान वाणी को दही चीनी खाने देता है और वाणी कहती है उसकी मम्मी सुबह – सुबह खाने से मना करती है। लेकिन अरमान समझाता है कि, जरूरी है आज के दिन। वाणी और मायरा सभी के सतह स्कूल पहुंचते है। जहां, मायरा अपना परफॉर्मेंस देती हैं। वही मनीषा को लगने लगता है कियारा कि तबियत खराब हो गई है और वो कियारा के घर आ जाती है। कियारा से मनीषा पूछती है कि, अचानक क्या हो गया था ? क्या खाया जा उसने ? कियारा बताती है पपीते की कड़ी खाई थी उसने। मनीषा ये सुनकर सुरेखा पर चिल्लाती है।

अभीरा हुई इमोशनल

जिसकी वजह से दोनों में बहस हो जाती है। वही दूसरी तरफ सुरेखा को ये अपनी गलती बताती हैं। वही डॉक्टर कहती है ये नशे की लत के वजह से हुआ है। सुरेखा मनीषा को बाहर लेकर जाती है गुस्से में जिसकी वजह से सब हो जाते है परेशान। वही मायरा अपने डांस के बाद देखती है कि अभीरा वाणी को लेकर आती है अपने डांस के लिए जिसकी वजह से मायरा को हर्ट होता है। ऐसे में, मायरा और अरमान दोनों ही हैरान हो जाते हैं। वाणी को डांस करते वक्त चोट लगने वाली होती है। लेकिन तब तक अभीरा उसे बचा लेती है। मायरा गुस्से में वहां से चली जाती है जिसके पीछे अरमान भी जाता है। वही अभीरा की तारीफ वाणी करती है कि वो बहुत अच्छी है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, वाणी और मायरा दोनों का डांस होता है और मायरा को मनाने के लिए अभीरा जोकर बनती है। जहां वो कहती है मम्मी को मायरा के साथ डांस करना होगा। वही विद्या भी इस चीज के लिए जवाब मांगती है वो किसे चुने वाली है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें