मन सुंदर के मंगलवार के एपिसोड में जूही और समर मुन्नी को चुप करवाते हैं और वहीं जब रूही आकर मुन्नी को अपने गोद में लेती है तब जाकर वह चुप हो जाती है। सुमित्रा को थोड़ा मुन्नी के रोने की आवाज़ से चैन मिलता है तब वह कमरे में आकर देखती है तो हैरान रह जाती है कि रूही वापस आ गयी है।
रूही जा रही होती है कि जूही और समर दोनों मिलकर उसे रोक लेते हैं। वहीं, सुमित्रा कहती है कि इसकी यहां कोई ज़रूरत नहीं है हम मुन्नी के लिए आया रख लेंगे। जूही कहती है कि मुन्नी को सिर्फ रूही चाहिए। नहार वहां आकर रूही से कहता है कि मुन्नी के लिए रुक जाओ और थोड़े दिन में तुम मुन्नी से अपनी दूरी बनाकर चली जाना।
वहीं, रूही सोचती है कि वापस किस्मत ने उसे इस घर में लाकर रख दिया। रूही अपने कमरे से बाहर जा रही होती है कि शीतल उसका पीछा करती है। रूही को शक होता है तो शीतल एक वास के पीछे छुप जाती है।
नहार आकर शीतल से पूछता है कि वह यहां क्या कर रही है? शीतल झूठ कह देती है कि वह वास साफ कर रही थी। नहार शीतल से कहता है रूही को जलाने के लिए कि उसको चोट लगी है तो क्या वह उसकी पट्टी कर देगी?
शीतल को आश्चर्य होता है और वह पूछती है मैं ? नहार कहता है हां वह नहीं तो और कौन करेगा? नहार शीतल से उसे नीचे आने को कहता है। नीचे रूही स्पर्श से बात कर रही होती है और पीछे से नहार शीतल से पट्टी करवा रहा होता है।
दोनों एक दूसरे को शीशे से देखते हैं और रूही नहार को शीतल के साथ देखकर स्पर्श से बात नहीं कर पा रही होती है और तुरंत किचन में चली जाती है। नहार बिना पट्टी करवाये उसके पीछे जाता है।
रूही रो रही होती है और नहार उसे छिपकर देखता है। वहीं, शीतल पीछे से आकर नहार से पूछती है वह यहां क्या कर रहा है? नहार ने जोर से कहा उसको कॉफ़ी चाहिए और उसे किचन में जाने का मन नहीं है तो वह उसके लिए कॉफ़ी बना दे।
उधर, शीतल रूही से कहती है कि उसे नहार के लिए कॉफ़ी बनानी है उसे जलाने के लिए। रूही कहती है बस वह मुन्नी के लिए दूध ले ले तो वह चली जायेगी।
शीतल ने रूही से कहा कि नहार को उसके हाथ की कॉफ़ी बहुत पसंद है। शीतल उसकी कॉफ़ी में शक्कर डाल रही होती है कि रूही उसका हाथ पकड़ लेती है और कहती है कि नहार को शक्कर नहीं पसंद। शीतल पकड़ी गई तो उसने झूठ कह दिया कि वह बिट्टू को भी दूध दे रही है।
शीतल जैसे ही मुड़ती है रूही उसमें कोको पाउडर डाल देती है और शीतल कॉफी लेकर चली जाती है। शीतल नहार के पास कॉफ़ी लेकर आती है और वह देखकर नहार हैरान रह जाता है क्योंकि उसमें कोको पाउडर होता है।
पीछे से रूही आकर खिड़की से दोनों को देखती है। नहार उसे देखकर समझ जाता है कि रूही ने कोको पाउडर डाला है। नहार उसकी कॉफी पीकर शीतल की बहूत तारीफ करता है। वहीं, वह मन में सोचता है कि उसने देखा रूही की आंखों में कि उसे आज भी मेरी फिक्र है तो वह क्यों मूव ऑन कर गयी।
वहीं, सोनी आकर रूही से कहती है कि नहार अपने परिवार के साथ बहुत खुश है तो रूही उसे दिलासा देती है कि वह चिंता न करे वह इस घर से जल्द से जल्द चली जायेगी।
उधर सुमित्रा आकर सोनी से कहती है कि उसे खुशी है कि उसने रूही के लिए मोह न करके नहार की चिंता की। सोनी मन-ही-मन कहती है कि उसे सिर्फ अवनी की चिंता है पर अगर अब नहार भी खुश है तो उसे कोई अफसोस नहीं।
अगले दिन रोमिल और अवनी वॉक से आ रहे होते हैं कि रोमिल शीतल को सजते हुए देखता है। वह अवनी को छोड़कर शीतल के पास आता है और पूछता है कि क्या हुआ है? शीतल कहती है कि वह इस घर की रानी बनने वाली है।
रोमिल कहता है कि वह ऐसा ख्वाब देखना छोड़ दे। शीतल कहती है कि उसे उससे जलन की बदबू आ रही है। उधर रूही बिट्टू के कपड़े शीतल को वापस करने या रही होती है। शीतल कहती है रोनिल से की आज नहार, वह और रोमिल और मेरा यानी हमारा बच्चा बिट्टू डिनर पर जाने वाले हैं। उसी समय शीतल रूही को शीशे में देखकर हैरान रह जाती है कि कही रूही ने उसका सच तो नहीं सुन लिया।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

