31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

रिमझिम 17th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : रिमझिम और समीर का टशन, ऑडर हुआ कैंसल

रिमझिम 17th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां अब रिमझिम का ऑडर हो जाता है कैंसल।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां रिमझिम को पता चल जाता है कि समीर को उसके प्लान का अंदाजा हो गया है और डर से रिमझिम कहती है कि, वो अब प्रेम बुआ सा के कमरे में ही रहेगी।

रिमझिम का फूटा गुस्सा

प्रेम बुआ सा इस बात को मान जाती है लेकिन प्लान खराब करने के लिए समीर ऑडर नहीं बल्कि कुछ और ही कर देता है जिसका अंदाजा उसे नहीं होता है। रिमझिम सपना देखती है समीर उसके ऑडर को आग लगाने की कोशिश करता है और इस दौरान ही दोनो के एक – दूसरे के करीब आ जाते है। रिमझिम का सपना टूट जाता है और वो देखती है कि समीर चाय लेकर आया हुआ होता है और उसे पीने के लिए कहता है रिमझिम कहती है समीर उसका ऑडर खराब करने आया हुआ है लेकिन समीर कहता है रिमझिम जैसी उसकी सोच छोटी नहीं है। वही समीर अपने कमरे में फ्रेश होता है और समीर के करीब जाने की कोशिश रिमझिम करती है ताकि, प्रेम बुआ सा उसका ऑडर लेकर चली जाए।

रिमझिम का प्लान

प्रेम बुआ सा के मैसेज आने तक समीर के करीब रिमझिम जाती है लेकिन जैसे ही रिमझिम वो बुआ सा का मैसेज आता है वो, समीर के कमरे से निकल जाती हम लेकिन प्रेम बुआ सा कहती है उसका ऑडर नहीं पूरा हुआ क्योंकि, ऑडर ही कैंसिल हो गया और ये ऑडर किसी और को मिल गया है। समीर कहता है रिमझिम का ये ऑडर उसकी मौसी ने पूरा किया है क्योंकि उन्हें अंदाजा हो गया होता है। सुनंदा याद करती है कि किस तरह से मोहिनी को ये सारी बातें बताती है कि, रिमझिम का ऑडर कैंसल नहीं हुआ था और ये काम अब उसे पूरा करना होगा। रिमझिम का गुस्सा समीर पर फूट जाता है लेकिन अपनी पोटली को बेचने के लिए रिमझिम निकल जाती है। जहां समीर उसकी पोटली को लेने की बात करता है लेकिन रिमझिम मना कर देती है। दोनों की बहस अवीक के कस्टडी तक चली जाती है लेकिन तब तक अब रिमझिम फोन पर देखती है वीरगढ में एक कंपटीशन होने वाला है और इसके जरिए वो कुछ पैसे हासिल कर लेगी। समीर को इस इवेंट का इनवाइट आता है लेकिन वो बुआ मां से कहता है वो नहीं जाएगा काम बहुत ही ज्यादा है। ऐसे में समीर इस बात से अंजान है कि रिमझिम भी इस कंपटीशन का हिस्सा होगी।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, रिमझिम को समीर चैलेंज देता है समीर कही उसे जीतने नहीं देगा। ऐसे में रिमझिम का गुस्सा फूट जाता है और वो कहती है आज अगर सब सही रहता है तो ये नहीं होता। समीर रिमझिम को वीडियो और डांस करने से मना करता है क्योंकि वो अब समीर की पत्नी है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें