ये रिश्ता क्या कहलाता है 16th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि, अरमान के सामने सच आने के बाद अब अरमान टूट चुका पूरी तरह से।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अरमान और अभीरा से होती है। जहां अरमान अभीरा को कमरे में लेकर जाता है और उसे कहता है कि, क्या सच है बताने के लिए ?
कृष की चाल
अरमान अभीरा को कहता है क्या उसे विश्वास नहीं है कि वो एक अच्छा वकील है ? अरमान कमरे में से सारे सर्टिफिकेट और मैडल को फेंक देता है और अभीरा सच बताने की कोशिश करती है लेकिन, वो सुनता नहीं है। अभीरा का गिल्ट कम करने के लिए कहती है कि, अरमान की इसमें कोई भी गलती नहीं है और न ही वाणी उसने हमेशा से ही अरमान को स्पोर्ट किया है। अरमान को अभीरा बताती है अवॉर्ड फंक्शन में वो मेहर से मिली थी। अवॉर्ड उसे ना मिल पाने की वजह से वो गुस्से में अपने ड्राइवर की जान ले लेती है। विद्या वाणी पर चिल्लाती है और कहती है ये सब करने की जरुरत उसे क्या थी ? क्यों खराब किया है उसने मायरा का बर्थडे ? कृष बहुत ही ज्यादा खुश होता है और तान्या कृष को अपने कमरे में लेकर जाती है और पूछती है क्या उसे ये सब पहले से पता था ? कृष कहता है बिल्कुल नहीं लेकिन वो सिर्फ अरमान की मदद करना चाहता था।
मेहर का डर
विद्या दादी सा से सवाल करती है कि, क्या उसे ये सब के बारे में पता था ? विद्या कुछ कहती नहीं है। ऐसे में अब मायरा और वाणी दोनों अरमान और अभीरा के कमरे के बाहर आते है। जहां वो दोनों की बहस को सुनते है। अरमान गुस्से में कांच तोड़ देता है और वॉशरूम में अपने आपको बंद कर लेता है। घर में सभी लोग वाणी और मायरा को देखते है कि, किस तरह दोनों ने एक – दूसरे को परेशान कर रखा है। अभीरा और अरमान के बीच दादी सा आती है और कहती है, कि इसमें अरमान को गलती नहीं है। अभीरा दादी सा को सही कहती है लेकिन रजत को गलत नहीं कहती है क्योंकि, रजत की पत्नी ने उसे जाते – जाते ये सब कहा था और अब इस बात को लेकर इतना बवाल हो रहा है। अभीरा मायरा और वाणी दोनों को ही देखने आती है। मेहर गुस्से में अपने पापा की पट्टी करती है और कहती है अभीरा और वाणी को वो छोड़ने वाली नहीं है। उसने सही नहीं किया है। मेहर के पापा उसे शांत रहने के लिए कहते है लेकिन, मेहर कहती है जल्द से जल्द उसे कुछ करना होगा। वरना वो अभीरा और वाणी की जान लेगी। जहां वो दोनों में सबसे पहले किसे संभाले उसे समझ नहीं आता है। कियारा और अभीर कहते हैं वो वाणी को संभाललेंगे। उसे मायरा के पास जाना चहिए। अभीरा वहां देखती है कि, गुस्से में मायरा अपना कपड़ा काट रही है और अभीरा से सवाल करती है वाणी इस घर में नहीं आती तो ये सब नहीं होता अभीरा ने क्यों लाया था उसे ? अरमान की जान अब बाथ टब में खतरे में आ जाती है। जहां अब वो सिर्फ और सिर्फ रजत के बारे में सोच रहा होता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अरमान मित्तल के पास वापस जाता है। इस केस को रीओपन करने के लिए। जहां, मेहर उसकी बातों को सुनती है। वही दूसरी तरफ, अरमान कहता है अभीरा ज्यादा अच्छी वकील है अगर उसे इसमें डाउट है तो ऐसा ही होगा कुछ।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

