मन सुंदर के गुरुवार के एपिसोड में सुमित्रा सोनी से कहती है कि वह सभी जोड़ों से दान की थाल को हाथ लगवा ले। वह साथ में यह भी कहती है कि यह पीतल वाला थाल खास शीतल और नहार के लिए है तो यह उनसे हाथ लगवाए।
सोनी के साथ जूही भी यह बात सुन लेती है। वह साथ ही जूही आकर सोनी से कहती है कि वह जाकर मुन्नी को देख आये। जब वह जाती है तो नहार आता है वहां और जूही उससे पीतल की थाली सही से रखने को कहती है। वह ऐसा करके चला जाता है।
इसके बाद रूही वहां आती है और जूही उससे भी कहती है कि वह थाल को सीधे से रख दे ताकि लड्डू न गिर जाए। रूही भी थाल हो हाथ लगा देती है। इसके बाद जब शीतल वहां आती है तो जूही उसे गलत थाल बताती है। शीतल चांदी की थाल को हाथ लगाकर चली जाती है।
सभी लोग घर की छत पर पतंग उड़ाते हैं। रोमिल की पतंग कट जाती है जिससे वह और बिट्टू दुखी हो जाते हैं। वहीं, स्पर्श और नहार के बीच पतंग का मुकाबला होता है। रतन नहार से स्पर्श की पतंग काटने को कहता है। वहीं, स्पर्श नहार की पतंग काट देता है।
दूसरी ओर जब पलक छत से घर की ओर आती है तो पूनम भी उसके पीछे आती है। पलक पूनम से कहती है जिसे वह मारिया समझती है कि उसने तिल के लड्डू नहीं खाये। उसने कहा जब उसने लड्डू में काला तिल देख लिया था तब ही वह समझ गयी थी कि इसमें कुछ गड़बड़ है।
वहीं, नहार का पैर फिसल जाता है और वह जाकर गिर जाता है जहां भोग बन रहा होता है। उसी जगह आग लग जाती है और गैस के सिलिंडर में भी आग लग जाती है। यह देखकर रूही की जान निकल जाती है।
नहार का पैर गुड़ में अटक जाता है और वह हिल नहीं पाता। घरवाले आग में पानी डालते हैं लेकिन वह भुझती नहीं। रूही कम्बल ओढ़कर अंदर आ जाती है और कम्बल को सिलिंडर पर डालकर आग भुझाकर गैस बंद कर देती है।
नहार का पैर निकल जाता है और रूही पीछे भागती है कि उसका दुपट्टा अटक जाता है और वह जैसे ही पीछे मुड़ती है नहार उसको देख लेता है।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

