सहर होने को है 15th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल सहर होने को है, में इन दिनों कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, सहर अब बचाना चाहती है किसी भी हालत में अपनी अम्मी की जान।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत माहीद से होती है। जहां माहीद और सहर के बीच उनकी बुआ को लेकर बातचीत होती है और माहीद कहता है कि मां के जाने के बाद सबसे ज्यादा बुआ ने ही उसे संभाला है।
सहर की मुश्किलें
सहर इस बीच ही अपनी अम्मी को याद करती है और कहती है उसके पास मां होने के बावजूद उसे समझ नहीं आता है कि, किस तरह से अपनी मां को वो बचा सकती है। सहर का घर आ जाता है और सहर माहीद को वहां से जाने के लिए कहती है क्योंकि कोई देख लेगा तो बड़ा बवाल हो जाएगा। माहीद कहता है उसे इस बात की चिंता नहीं है क्योंकि कल भर की बात है उसके बाद तो सहर उसकी ही हो जाएगी। इस बीच ही दोनों के बीच रोमांटिक मोमेंट देखने को मिलता है और नाजिमा मांगती है अपनी बुआ से माफी। नाजिमा कहती है वो बुआ जी के लिए कुछ भी बुरा नहीं सोच रही थी। बल्कि चाहती थी कि सहर की जान किसी भी तरह चली जाए। बुआ जी जानना चाहती है आखिरकार वो ऐसा ही क्यों करना चाहती थी ? नाजिमा कहती है वो माहीद से प्यार करती और उस समय से करती है जब से शायद इसके बारे में उसे कुछ पता भी नहीं था।
सहर का डर
माहीद सहर को पिज्जा के लिए पूछता है क्योंकि उस दिन उसे वही खाना था और स्वाद भी नहीं आ रहा था उस दिन उसे। माहीद के कहने पर सहर हां कह देती है और दोनों साथ में पिज्जा खाने की कोशिश करते है लेकिन तभी सहर को याद आता है कि घर पर जब पिज्जा आया था तो उसकी मां ने नहीं खाया था। इस वजह से सहर खाती नहीं और माहीद से कहती है उसे खाने नहीं आ रहा है वो घर जाकर खाएगी। माहीद और सहर दोनों ही पिज्जा खाने की कोशिश करते है और माहीद यही चीज सहर को सिखाता है। बुआ जी नाजिमा को वादा देती है कि वो माहीद संग उसकी शादी करवाएगी। क्योंकि जरा सा उसका पैर टेढ़ा हो गया तो उसकी गांव में शादी करवा दी गई। नाजिमा ये बात सुनकर बहुत खुश होती है और बुआ जी का धन्यवाद करती है। सहर अब माहीद को जाने के लिए कहती है। जहां वो कहती है कि घर आ गया है कल वो। मिलेगी। माहीद बाहर आकर फरीद से बात करता है और उसे शादी के बारे में बताता है। फरीद कहता है वो बहुत ज्यादा खुश है और साथ ही होने वाली दुल्हन से मिलकर वो माहीद की क्लास लगाएगा।
बुआ जी का प्लान
सहर घर आती है और देखती है कौसर को कुर्सी से बांध दिया गया होता है। जहां सहर उसे बचाने आती है तो, परवेज उसे भी बांध देता है और कहता है उसके पास अब टिकट है जो उसे मिल गया है ऐसे में दोनों कल भागने की कोशिश करेंगे तो, वो जान से मार डालेगा और कोई उसे कुछ कहेगा भी नहीं। कौसर इस बात को सही तरह से लेती है और सहर को शादी के लिए हां कर देने के लिए कहती है। परवेज़ सहर को कमरे में बंद कर देता है और सहर कहती है आज उसका सपना टूट गया है। अगले दिन सहर दुल्हन जैसे तैयार होती है और नाजिमा को देखकर बुआ जी कहती है वो दुल्हन जैसे तैयार क्यों नहीं हुई है ? बुआ जी को नाजिमा कहती है क्योंकि उसे अपनी बुआ जान पर भरोसा है। वही, माहीद कब्रिस्तान जाता है अपनी मां से मिलने के लिए। जहां वो इमोशनल हो जाता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने पर वाला है कि, बुआ जी सहर की शादी में उसे ही कुछ लोगों के जरिए बेहोश करवा देती है। जिसे माहीद और नाजिमा की शादी हो जाए।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

