31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

रिमझिम 14th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : रिमझिम की नई चुनौती हुआ कॉलेज में एडमिशन ?

रिमझिम 14th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां रिमझिम एडमिशन के लिए लड़ती है अपने हक की लड़ाई।

 प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां रिमझिम अब अपने कॉलेज एडमिशन के लिए जाती है लेकिन, वहां उसे एडमिशन के लिए इंकार किया जाता है क्योंकि सेमेस्टर चालू हो गए है।

कॉलेज में हुआ रिमझिम का एडमिशन

रिमझिम वहां से जाती है तभी उसे समीर के परफ्यूम की स्मेल आती है। जिसके बाद वो प्रिंसिपल के केबिन में जाती है। इसे पहले समीर प्रिंसिपल को बच्चों के लिए डोनेशन देता है ओर रिमझिम का एडमिशन रुकवाने के लिए कहता है। ऐसे में, रिमझिम को इस बात का अंदाजा लग जाता है और वो प्रिंसिपल के केबिन में आती है। जबरदस्ती रिमझिम सारे फाइल को देखती है। जहां उसे पता चल जाता है कि, उसके साथ जो भी हो रहा था और जो भी कहा गया था वो सब झूठ था। ऐसे में रिमझिम सोशल मीडिया पर लाइव आती है और समीर के सामने ही कहती है कि अब समीर उसका एडमिशन करवाने कॉलेज में आए है। क्योंकि ग्रेजुएट ना होने मि वजह से उसका एडमिशन नहीं हुआ था। समीर सभी के सामने कुछ कह नहीं पाता है और प्रिंसिपल को फॉर्म देने के लिए कहता है। प्रिंसिपल समीर के कहने पर उसे फॉर्म दे देते है और रिमझिम इस चीज के लिए बहुत खुश होती है। रूप घर में सभी को वो वीडियो दिखाती है जिसके बाद बुआ जी कहती है एडमिशन हुआ लेकिन वो कॉलेज नहीं जा पाएगी।

समीर का प्लान

प्रेम बुआ सा को प्रताप एक बार फिर से परेशान करता है और उसे कोई भी काम करने के लिए प्रताप को कहने के लिए कहता है। प्रेम बुआ सा को ये बात अच्छी नहीं लगती है और वो वहां से चली जाती है। प्रताप कुछ देर बाद उसके लिए लड्डू लेकर आता है लेकिन प्रेम बुआ सा दरवाजा नहीं खोलती है। रिमझिम प्रताप को देखकर उनसे यहां होने का कारण पूछती है और प्रताप कहता है बुआ सा अपना ख्याल नहीं रखती है इसलिए वो यहां आया हुआ है। रिमझिम प्रेम बुआ सा को लड्डू देने आती है और अपना ख्याल रखने को कहती है लेकिन, प्रेम बुआ सा वो लड्डू को फेंक देती है। हालांकि ये चीज रिमझिम देख लेती है। अवीक बहुत खुश होता है कि रिमझिम का एडमिशन हो गया है और इस चीज के लिए रिमझिम अवीक के सामने समीर को चिड़ा रही होती है। समीर रिमझिम को परेशान करने की नई तरकीब निकाल लेता है। मोहिनी बुआ सा समीर से मिलने आती है और उसे कहती है ये सब हो कैसे रहा है ? समीर बुआ मां को चिंता करने के लिए मना करता है और कहता है कि, उसने जो भी किया है उसका प्लान अच्छा है उस पर विश्वास रखिए। अगले दिन रिमझिम सारे पेपर को लेकर जा ही रही होती है तभी समीर उसे ऑल द बेस्ट कहता है और रिमझिम को लगने लगता है समीर ने कुछ गलत किया है लेकिन इस बात का अंदाजा समीर को तभी नहीं लग पाता है।

रिमझिम और समीर का टशन

रिमझिम कॉलेज अपना फॉर्म भरने जाती है और उसका कॉलेज में कार्ड काम नहीं कर रहा होता है और वो समझ जाती है कि ये समीर का प्लान है। समीर रिमझिम के सामने लाइव आता है और सभी के सामने कहता है रिमझिम ने फैसला किया है कि वो खुद ही फीस भरेगी और खुद पढ़ाई करेगी। ऐसे में रिमझिम का गुस्सा शांत नहीं होता है लेकिन वो कुछ नहीं पाती है। रिमझिम बाहर आकर समीर से कहती है वो पत्नी है उसकी। समीर को मदद करनी चाहिए। समीर रिमझिम से कहता है अब जो उसे करना है वो खुद कर सकती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, रिमझिम की मुसीबत को बढ़ाने के लिए जहां रिमझिम काम कर रही होती है। वही वो, लाइट फोड़ देता है। जिसके बाद दोनों के बीच चुनौती बढ़ती नजर आ रही होती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें