31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

मन सुंदर १३ जनवरी २०२६ रिटन अपडेट: जूही ने पूनम और उसकी यादआसत पर किया शक 

मन सुंदर के मंगलवार के एपिसोड में शीतल उठकर नहार को खोजती है तो उसे सोनी मिलती है। वह सोनी से नहार के बारे में पूछती है तो सोनी उसे डांट देती है और कहती है अयेन्दे से उससे वह ऐसे सवाल न करे।

वहीं, सोनी को मुन्नी के रोने की आवाज़ आती है तो वह उसके कमरे में जाती है और उसके रोने का कारण पूछती है? वह यह भी कहती है कि राहत कहां है? जूही कहती है पता नहीं कहां है वरना वह हमेशा सुबह जल्दी उठकर मुन्नी को बाहर घुमाने ले जाती है।

समर उठकर मुन्नी को लेकर जाता है। जूही रूही को कॉल करती है लेकिन उसका फोन नहीं लगता। सोनी सोने ही वाली होती है कि उसे दादी नीचे बुला लेती है। वह उससे नहार के बारे में पूछती है तो उसे कुछ पता नहीं चलता।

सभी को नहार की चिंता होती है तो नहार खुद हॉस्पिटल से समर को कॉल करके राहत के एक्सीडेंट के बारे में बताता है। यह सुनकर जूही बहुत परेशान हो जाती है। शीतल कहती है कि स्पर्श कहां है वैसे भी वह और राहत बिज़नेस पार्टनर से ज़्यादा करीब लगते हैं।

यह सुनकर जूही नाराज़ हो जाती है और कहती है कि वह सिर्फ बिज़नेस पार्टनर हैं। शीतल कहती है उस दिन पार्टी में वह बतौर कपल आये थे। जूही ने कहा तुम और नहार भी तो कपल नहीं हैं पर साथ गए थे न वैसे ही वह भी गए होंगे।

मुन्नी अकेले पड़ जाती है तो जूही उसके लिए दूध लेने जाती है। इसी बीच बिट्टू आकर पतंग उड़ाता है और उसकी पतंग जाकर मुन्नी के प्रैम में अटक जाती है। जूही आती है और देखती है कि बिट्टू मुन्नी को तंग कर रहा है।

इसी बीच पूनम आकर बिट्टू को दूर करती है और उसे चिल्लाने लगती है। शीतल आकर उसे बचाने की कोशिश करती है तो दादी आकर कहती है कि यह उसका परपोता है। पूनम कहती है शकल से तो यह नाजायज लगता है।

दादी जूही से पूछती है तुमने शीतल और बिट्टू के बारे में अपने घरवालों को बताया नहीं? जूही सोचती उसने सब कुछ बताया और कहती है सब बताया है।

नहार आकर राहत को जब देखता है तो वह होश में आ जाती है। नर्स उसे डिस्चार्ज करती है कि वहां स्पर्श आ जाता है और उससे कहता है कि वह घर चले जाएं। नहार राहत को उसके घर ले आने को कहता है लोहड़ी के लिए।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें