31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

रिमझिम 13th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : राज गद्दी से ठुकराई गई रिमझिम

रिमझिम 13th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां समीर राज गद्दी को लेकर हो जाता है प्लान में फेल।

 प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां रिमझिम अपनी बेइज्जती को लेकर काफी ज्यादा इमोशनल हो जाती है।

रिमझिम का फूटा गुस्सा

रिमझिम कहती है ये सब सिर्फ और सिर्फ समीर अपने बदले के लिए कर रहा है। रिमझिम अपने कमरे में आती है और अवीक उसे कहता है उसे पता है उसकी दीदी ने ऐसा कुछ नहीं किया है उसे हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। अवीक के कहने पर रिमझिम इस बात को समझती है। वही, दूसरी तरफ रिमझिम को लेकर समीर कहता है यहां अब कुछ नहीं होने वाला है सब जा सकते है। लेकिन तभी वहां रिमझिम आती है और कहती है होगा और जो होगा अभी ही होने वाला है। ऐसे में रिमझिम का सभी लोग स्वागत करते है और रिमझिम को समीर कहता है उसमें अब शर्म नहीं बची है ? राज गद्दी के लिए वो क्या – क्या कर रही है ?

रिमझिम का प्लान

रिमझिम का सभी लोग राज गद्दी पर स्वागत करते है। जगह। अचानक से समीर भी बहुत खुश हो जाता है। ऐसे में रिमझिम को लगने लगता है समीर कुछ गलत करने वाला है। रिमझिम याद करती है किस तरह उसके भाई ने उसके हाथ से निशान मिटा दिया था और कहा था उसे विश्वास है अपनी दीदी पर। वही दूसरी तरफ़ जैसे ही रिमझिम का शपथ ग्रहण शुरू होता है। वैसे ही रिमझिम कहना शुरु करती है और इस बीच ही समीर उसके कॉलेज की डिग्री को बीच में लेकर आ जाता है। समीर कहता जा जब रानी ही अनपढ़ होगी तो काम कैसे होने वाला है ? रिमझिम समीर की ये चाल को देखकर हैरान हो जाती है और उसे समझ नहीं आता है ये करना क्या चाहता है ? समीर के फैसले को सभी सही बताते है ओर रिमझिम को राज गद्दी नहीं मिलती है। बुआ मां और सभी ये फैसले से खुश होते है और वही बुआ मां आकर समीर की आरती उतारती है।

रिमझिम और समीर की टक्करार

अगली सुबह रिमझिम समीर को बिना कपड़े के देखती है और समीर अपने कमरे में होने का हक जामाता है। वही रिमझिम अपने गिले बालों से करती है समीर को परेशान। जिसके बाद समीर परफ्यूम से रिमझिम से लेता है बदला। डाइनिंग टेबल पर रिमझिम को लेकर रूप बुआ सा कहती है ये क्या – क्या करने वाली है ? चाची सा का मुंह बना होता है क्योंकि मकर संक्रांति होती है लेकिन उपवास होने के कारण वो कुछ खा नहीं पाती है। वही प्रताप को लेकर रूप बुआ सा उनका मजाक बनाती है क्योंकि प्रताप भी इस घर में रहकर कुछ करता नहीं है। बुआ मां वहां आती है और कहती है उसे रिमझिम की चिंता करने की जरूरत नहीं है। उसे अब समीर देख लेंगे। रिमझिम कॉलेज गई होती है अपने एडमिशन के लिए लेकिन उसे मिड इयर में आने से इंकार कर दिया जाता है। इस चीज को लेकर अब रिमझिम अब बात करना चाहती है कॉलेज के प्रिंसिपल से।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, रिमझिम और समीर में शर्त लगती है कि वो किसी भी तरह रिमझिम को पढ़ने नहीं देगा और रिमझिम इस बीच ही कहती है कि समीर उसे कभी जीत नहीं पाया है इसलिए वो इस बार भी नहीं जीतेगा।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें