31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

मन सुंदर १० जनवरी २०२६ रिटन अपडेट: नहार और रूही ने मिलकर मनाई लोहड़ी

मन सुंदर के शनिवार के एपिसोड में जूही नहार और रूही को करीब लाने के लिए कुछ तरकीबें आजमाती है। रूही स्टडी रूम में समर के लिए पास्ता लेकर आती है पर वहां समर नहीं बल्कि नहार होता है।

वहीं, वह सबसे पहले रूही पर टॉय गन चलाती है और उसके हाथ से पास्ता गिर जाता है। दूसरी तरकीब में जूही पंखा करती है ताकि रूही का घूंघट उतर जाए। जब वह भी काम नहीं करता तो जूही फिशिंग रॉड यूज करती है जिसकी वजह से उसका दुपट्टा निकल जाता है।

जूही पीछे छुप जाती है और नहार उसका दुपट्टा उठाकर देता है। उसी समय दादी आ जाती है और रूही रूम से निकल जाती है।

दूसरी ओर नहार और स्पर्श रूही के साथ मिलकर डिज़ाइन का काम देख रहे थे। उसी समय स्पर्श को उसके घर से लोहड़ी के लिए कॉल आता है तो वह कहता है वह नहीं आ पायेगा। नहार ने कहा अबकी बार आप अपने परिवार को मिस न करें इसीलिए आप इस बार हमारे साथ लोहड़ी मनाइए।

दादी आकर कहती है हम तो लोहड़ी नहीं मानते हैं। उसने कहा स्पर्श अपने परिवार से दूर हैं इसीलिए उनके लिए हम लोहड़ी मना लेंगे। दादी कहती है कि कल मकर संक्रांति है और हमें बहुत सारी तैयारी करनी है।

नहार कहता है कि सब हो जाएगा। शाम को सभी लोहड़ी के लिए इकट्ठा होते हैं। दादी नहार से कहता है कि वह इस बार शीतल के साथ लोहड़ी की पूजा करे क्योंकि तुम दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हो।

शीतल और नहार दोनों साथ में पूजा करते ही हैं कि शीतल का हाथ जल गया और वही पूजा की थाली रूही ने पकड़ ली। इसी के साथ नहार और रूही पूजा कर लेते हैं और बिट्टू भी उन दोनों के साथ पूजा करता है।

नहार के पापा कहते हैं कि यह दोनों ने पूजा कर ली। दादी राहत यानी रूही से पूछती है क्या तुम मेरे घर की बहू की जगह लेने चाहती हो? उसने मना कर दिया। दादी ने सभी को परिक्रमा करने को कहा और रूही ने खाटू श्याम जी को धन्यवाद दिया कि उन्होंने नहार के साथ उसकी पहली लोहड़ी की पूजा करने की कृपा की।

साथ ही शीतल ने बिट्टू को बुलाया और उसके कान में कुछ कह। बिट्टू आकर नहार और रूही के बीच खड़ा हो गया। शीतल ने मन ही मन कहा जब देखो यह राहत मेरे नहार से चिपकी हुई होती है बस एक बार मेरी उनसे शादी हो जाये तो फिर इसे दिखाती हूँ।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें