31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

रिमझिम 10th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : रिमझिम के कंगन हुए चोरी, फूटा समीर का गुस्सा

रिमझिम 10th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां, अब रिमझिम को होती है बुआ मां की बातों को सुनकर गलतफहमी।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां रिमझिम समीर और बुआ मां के बातों को सुनती है और तुरंत आकर समीर को थप्पड़ मार देती है।

रिमझिम का फूटा गुस्सा

रिमझिम समीर से कहती है कितना अच्छा उसने समीर को समझा था उसे लग रहा था कि, समीर ने ही उसे बचाया है। लेकिन वो गलत थी। रिमझिम पर समीर का गुस्सा फूट जाता है और वो कहता है कि, भलाई का जमाना नहीं रह गया है। रात में गुंडों से उसने ही बचाया हुआ है। सुनंदा वहां आकर रिमझिम को थप्पड़ मार देती है और कहती है पता भी है उसने क्या कुछ किया है रिमझिम के लिए ? रिमझिम को इस बात की चिंता नहीं होती है और वो कहती है समीर ने जो भी किया है गलत किया है उसके साथ। समीर रिमझिम को सफ़ाई देने से मना करता है।

सुनंदा फंसी बुआ मां के जाल में

बुआ मां को याद आता है कि किस तरह से सुनंदा के पास जाकर बुआ मां ने उसे ये सब बताया है। जब कि इन सब बातों में कोई भी सच्चाई नहीं है। ऐसे में, बुआ मां सुनंदा से कहती है पार्टी में रिमझिम थे जहां कुछ गुंडे उसे छेड़ रहे थे और समीर ने उसे बचाया लेकिन धन्यवाद देने के बजाय वो समीर पर चिल्ला रही है। सुनंदा रिमझिम को माफी मांगने के लिए कहती है लेकिन वो ऐसा करती नहीं है। कमरे में आकर रिमझिम अपना समान रिमझिम के कमरे में रखती है। जिसके लिए समीर उसे मना करता है लेकिन रिमझिम करती है। इस दौरान बिना शर्ट के रिमझिम उसे देख लेती है और रिमझिम को समीर जाने के लिए कहता है लेकिन वो नहीं जाती है। चाची सा ये देखकर प्रताप और बुआ मां को बताती है। जिसके बाद बुआ मां चाची सा को शांत रहने के लिए कहती है।

बुआ मां ने चुराए कंगन

प्रताप बुआ मां को गुंडों के बारे में बताता है और बुआ मां गुंडों को मुझे बंद करने के लिए पैसे देती है। जिसके बाद प्रताप उसमें से भी पैसे ले लेता है। रिमझिम और समीर में बेड को लेकर लड़ाई शुरू हो जाती है और इस मोड़ पर रिमझिम बेड के बंटवारे के देती है। रात में सोते वक्त रिमझिम कमरे से सोने के कंगन निकाल देती है और चाची ट्रेड रात कमरे में आकर वो कंगन ले जाती है। जहां, बुआ मां कहती है इस चीज से अब वो कैसे निपटेगी ये देखना होगा।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें