31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

ये रिश्ता क्या कहलाता है 10th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : अभीरा ने बताया विद्या को सच, मायरा हुई नाराज

ये रिश्ता क्या कहलाता है 10th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा विद्या को सारा सच बता देती है।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अभीरा से होती है। जहां अभीरा को समझ नहीं आता है कि, वो कैसे सारे चीजों को हैंडल करेगी ?

विद्या के सामने आया सच

कैसे वो अरमान, मायरा और वाणी को समझाएगी। वही अरमान आता है और उसे पूछता है क्या समझाना है ? अभीरा उसे सच छिपा लेती है। जहां अरमान अभीरा को इमोशनल होते हुए देखता है और ऐसे में वो उसे शांत करता है। अरमान को अभीरा बताती है कि, उसका अब इस दुनिया में कोई नहीं है। ना ही मां ना ही बाप। अरमान को ये सुनकर अजीब लगता है और अभीरा ये बोझ संभाल नहीं पाती है। अभीरा बाहर आती है और उसे समझ नहीं आता है कि, किस तरह वो अरमान को सच बताएगी क्योंकि उसने सच बता दिया तो अरमान पूरी तरह टूट जाएगा। विद्या अभीरा को वहां देखती है और उसे रोने का कारण पूछती है। विद्या कहती है शायद अरमान ने उसे डांट लगाई हुई है क्योंकि, वो पार्टी में भी थी विद्या अभीरा को समझाती है। लेकिन गुस्से में अभीरा सारा सच बता देती है कि, मेहर एक मर्डरर है।

मेहर का सच

विद्या इस बात को लेकर कहती है अभीरा को गलतफहमी हुई है ऐसा नहीं हो सकता है। अभीरा कहती है मरते वक्त उसकी मां ने सारा सच बताया और अब उसकी जिम्मेदारी भी दी है। अभीरा अरमान को लेकर कहती है वो सारा सच बता देगी। विद्या की तबियत खराब होना शुरू हो जाती है और वो कहती है अरमान ये सच बर्बाशत नहीं कर पाएगा। कुछ वो कर लेगा इसे अच्छा ये सच सामने आए ही ना। अभीरा को विद्या ऐसा करने के लिए कहती है। मायरा अभीरा के पास आती है और कहती है, वाणी मिल नहीं रही है। अभीरा और विद्या अरमान सब वाणी के पास जाते है और मायरा कहती है वो खिलौने के अंदर है। अभीरा सभी को जाने के लिए कहती है और वो देख लेगी। अभीरा मायरा को उसके टेडी को ले जाने से मना करती है क्योंकि, वाणी को आज उसकी जरूरत है और बेड पर जगह भी नहीं है। मायरा अरमान और अभीरा की बात मान लेती है।

मनीषा और सुरेखा की अनबन

मनीषा को कियारा घर से जाने के लिए कहती है लेकिन मनीषा तैयार नहीं होती है। वो कहती है जब तक उसे समझेगा नहीं सुरेखा जी ने क्या – क्या किया है तब तक नहीं जाएगी। मनीषा और सुरेखा का आमना – सामना होता है और सुरेखा टांट देती है कि मेहमान क्या कर रहे है यहां ? दो तीन दिन से ज्यादा मेहमान यहां नहीं रहते है। मनीषा कहती है वो चली जाएगी इतनी जल्दी क्या है ? अभीर के पास तब तक एक बॉक्स लेकर आता है जिसमें चारु की यादें है। अभीर इमोशनल हो जाता है। वही मनीषा को लगने लगता है ये भी सुरेखा ने ही किया है। अभीरा वाणी को शांति से सो जाने के लिए कहती है क्योंकि पूरी रात वो यही रहेगी। अभीरा अगली सुबह देखती है कि, वाणी नहीं है अरमान कहता है वो बाहर गई है। बार – बार उसे वाणी के पीछे नहीं जाना चाहिए क्योंकि वो खुल नहीं पाएगी। अभीरा अरमान की बात मान लेती है और अभीरा की गर्दन दर्द कर यही होती है। जहां अरमान इस मौके का फायदा उठाता है और दोनों के बीच रोमांटिक मोमेंट देखने को मिलता है। इस बीच अरमान वाणी का नाम ले लेता है और अभीरा वहां से चली जाती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें