रिमझिम 9th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां, ४रिमझिम अब समीर को लेकर करने वाली है सारी गलत फहमी दूर।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां रिमझिम को बचाने के लिए समीर वहां आता है और कहता है कि राजा सा के रहते कोई दूसरा शख्स उसे देख भी नहीं सकता है।
मोहिनी का प्लान
रिमझिम के लिए समीर गुंडों से लड़ता है और सबके सामने रिमझिम को रानी सा घोषित करता है। जिसके बाद रिमझिम को समीर घर लेकर आता है और आते ही रिमझिम होश में आ जाती है। जहां अब बुआ मां सपना देखती है कि, रिमझिम को समीर ने अपनी पत्नी मान लिया है लेकिन ये एक सिर्फ सपना होता है। जैसी टूटने के बाद चाची सा बुआ मां को डराती है कि उसने सुबह ये सपना देखा है कही ये सपना सच तो नहीं होने वाला है ना ? बुआ मां चाची सा के बातों से परेशान हो जाती है और कहती है इतनी आसानी से दोनों को वो एक नहीं होने देगी। जिसकी वजह से दोनों को लेकर कुछ न कुछ करना ही होगा।
समीर का बदला
समीर अगली सुबह गुस्से में रहता है और गुंडों का पता लगाने के लिए सबसे कहता है। इस बीच रिमझिम होश में आती है और अवीक को शांत करवाती है क्योंकि, अवीक परेशान हो गया था अपनी दीदी को लेकर अवीक से रिमझिम वादा करती है कि आगे से कुछ भी होगा वो अवीक का फोन जरूर उठाएगी। प्रेम बुआ सा वहां आती है और रिमझिम की सलामती पूछती है। जहां अब रिमझिम को प्रेम बुआ सा समीर के प्यार का एहसास दिलाती है क्योंकि कल रात उसे समीर ने ही बचाया है। बुआ मां को समीर के सामने गुंडे फोन करते है। समीर के हाथों वो गुंडे आना नहीं चाहते है। समीर गुस्से में घर के समान को तोड़ फोड़ देता है लेकिन बुआ मां उसे शांत रहने के लिए कहती है। जहां बुआ मां अब चाची सा को कहती है रिमझिम को कमरे के बाहर लाने के लिए। चाची सा रिमझिम को चाय देने आती है और उसे बाहर चलने के लिए कहती है महौल वो देख सके। रिमझिम कहती है रानी बने के बाद वो सबसे पहले औरतों के लिए सुरक्षा लाएगी। बुआ मां जानबूझ कर समीर से उस वक्त ऐसी बातें करती है जिसे रिमझिम को लगे ये गुंडे समीर ने ही भिजवाए हुए है। कही ना कही रिमझिम का विश्वास समीर को लेकर टूट जाता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, बुआ मां रिमझिम से बदला लेने के लिए समीर के मां के कंगन को लेकर नई चाल चलती है। जिसके लिए सजा अब समीर रिमझिम को देता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

