31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

मन सुंदर ९ जनवरी २०२६ रिटन अपडेट: जूही ने शतील को नहार के साथ अलवर जाने से रोका

मन सुंदर के शुक्रवार एपिसोड में रूही नहार को चंदन का लेप लगा रही थी तब शीतल उनकी बातें सुन रही थी। उसने कहा मुझे राहत को घर से निकालने के लिए जल्द से जल्द कुछ करना होगा।

वहीं, नहार राहत यानी रूही से पूछता है कि क्या उसके जीवन में कोई खास व्यक्ति है? रूही उसके और नहार के शादी और प्यार की यादें सोचने लगती है और इनकार कर देती है। उसी समय उसे किसी का कॉल आता है।

राहत को दरअसल स्पर्श का वीडियो कॉल आता है तो वह अलग से उठकर उससे बात करती है। स्पर्श उसे उसकी शादी की तैयारियों के लिए वापस बुलाता है तो राहत कहती है कि वह जल्दी लौटकर आएगी। स्पर्श कहता है तुम्हारे बिना मैं कुछ नहीं कर सकता।

जब राहत मुड़कर देखती है तो वहां नहार नहीं रहता। जब वह पलटती है तो उसे शीतल दिखती है जो नहार के लिए लेप लेकर आई है। स्पर्श कहता है कि उसने अभी चंदन का लेप लगाया।

शीतल कहती है कि जबसे उसे चोट लगी है बिट्टू उसके लिए परेशान हो रहा है तो वह आकर बिट्टू से थोड़ा बात कर ले। नहार चला जाता है तो रूही को बहुत बुरा लगता है कि वह उसे छोड़कर चला गया।

वहीं, अगले दिन नहार क्लाइंट से बात करता है और उसे अलवर बुलाया जाता है। दादी जिद करके नहार को शीतल को साथ ले जाने को कहती है। नहार मना कर देता है कि उसका वहां क्या काम? दादी कहती है कि वह उसे सहारा देगी।

वहीं, वह कहता है कि यदि वह बोर हो गयी तो उसकी जिम्मेदारी नहीं है फिर। यह बात जूही सुन लेती है और एक प्लान बनाती है। जूही नहार के ड्रायर में खुजली का पाउडर भर देती है और शीतल के कमरे में रख देती है।

शीतल नहाकर बाहर आती है इसीलिए उससे बचने के लिए जूही उसके बेड के नीचे छुप जाती है। नहार वहां आकर ड्रायर यूज़ करने वाला होता है कि शीतल गिर जाती है। वहीं नहार बाहर चला जाता है और शीतल जैसे ही ड्रायर यूज़ करती है उसके बाल में खुजली का पाउडर चला जाता है।

उसे बहुत खुजली होती है और सोनी और दादी उससे नहाने को कहते हैं। इसी समय जूही निकल जाती है और नहार को समर से अलवर जाने की बात सुनती है। जूही जब कमरे में आती है तो रूही उससे पूछती है वह कहां थी? वह कहती है वह बाथरूम में थी दूसरे कमरे के। जूही सोचती है अब जल्द से जल्द रूही का सच नहार के सामने लाना पड़ेगा।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें