31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

सहर होने को है 9th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट: मेंहदी से भागी सहर, माहीद के साथ हुआ हादसा

सहर होने को है 9th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल सहर होने को है, में इन दिनों कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, माहीद अब सहर को लेकर हो चुका है परेशान।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत माहीद और सहर से होती है। जहां सहर मुनीम के कपड़े पहनकर घर से निकलती है लेकिन तभी उसके हाथों से पेपर गिर जाते है। जिसे समेटने में माहीद करता है उसकी मदद।

सहर की मुश्किलें

सहर माहीद को ये करने के लिए मना करती है और कहती है उसे अपना ही काम करना चाहिए होगा। माहीद सवाल लेकर फिर से सहर के पास आ जाता है कि, ये शादी का घर है इसमें आपका क्या काम है ? सहर कहती है इस घर के ऊपर से फ्लाई ओवर बन रहा है जिसके लिए यहां वो आई हुई है। सहर अब माहीद को सवाल जवाब करने से मना करती है क्योंकि अब उसने ऐसा किया तो वो फंस जाएगी। ऐसे में माहीद उसे वापस रोकता है और कहता है वो पाना टेप भूल गए है। इसके बिना वो काम कैसे करेंगे ? सहर टेप लेकर वहां से चली जाती है। सफिया को परवेज कहता है माहीद को संभालने के लिए क्योंकि वो अब मेंहदी के काम से बाहर जा रहा है। जिसे लेकर अब माहीद कमरे के अंदर आ जाता है। कौसर इस रूम में बंद होती है उसी रूम में माहीद आता है। जहां से नीचे से कौसर खोलने की कोशिश करती है और लेकिन ये भी मनाती है कि, परवेज ना हो वरना सही नहीं होने वाला है। माहीद जैसे ही कुंडी को खोलने की कोशिश करता है। तब तक सफिया उसे बाहर लेकर जाती है और कहती है सहर अभी घर में नहीं है। पार्लर गई हुईं है वो। माहीद ये स्वत समझकर वहां से चले जाता है।

माहीद का शक

सहर घर – घर जाकर नाप लेती है और घरवालों से सवाल करती है। लेकिन अचानक ही उसे उसकी दाढ़ी चुभने लग जाती है जिसके लिए वो वॉशरूम जाने का सोचती है। ऐसे में, सहर वॉशरूम जाती है और दाढ़ी निकालती है तब तक बच्चे आकर दरवाजा खोल देते है। जहां वो सहर को बिना दाढ़ी के देखते है और इस चीज को लेकर सहर वहां से भागने की कोशिश करती है। सभी लोग उसे चोर समझ बैठते है। वही एक अंजान औरत को कहता है सहर घर से भाग रही है क्योंकि आज उसकी मेंहदी है। मेंहदी की शाम में परवेज और सफिया सहर को ढूंढने की कोशिश करते है। लेकिन वो मिलती नहीं है। सहर अपनी मां के साथ बिताए पलों को याद करती है और कहती है कहां चली गई है उसकी मां ? कौसर अपनी बेटी को याद करती है और सोचने लग जाती है जबदस्ती उसकी बेटी की शादी करवाई जा रही है। शाम में महफिल में सहर के लिए पूछा जाता है और सभी वहां आते हैं। अंजान औरत वहां सहर को लेकर कहती है उसने सहर को भागते हुए देखा है। परवेज और सफिया बात को संभालने की कोशिश करते है लेखक कर नहीं पाते है।

सहर की चाल

परवेज और सहर को लेकर माहीद की बुआ काफी बुरा भला कहती है और कहती है, ये उसने अच्छा नहीं किया है। परवेज अंजान औरत समझ कर बाहर निकालने की बात करता है। लेकिन वसीम कहता है वो उसकी बहन है। माहीद ये बात सुनता है और कहता है सहर चली गई है ? कहां गई है ? औरत माहीद को पूरी बात बताती है और माहीद मलाई मक्खन की बात को याद करता है। सफिया अपने बेटे के साथ भागने की कोशिश करती है लेकिन परवेज उसे जाने नहीं देता है। तब तक सफिया बाहर जाती है तो देखती है कि, सहर आ गई हुई है। जिसे देखकर माहीद काफी खुश होता है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने पर वाला है कि, अपने मेंहदी में सहर डांस करती है। जिसे देखकर माहीद उनके पास आते हैं।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें