तू जूलिएट जट दी 8th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, अब नवाब को हीर की चिंता होती है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत हीर से होती है। जहां वो कमरे से बाहर आती है और नवाब उसे कहता है उसे कुछ जरूरी काम है। हीर और नवाब की नजदीकियां इस बीच बढ़ जाती है।
नवाब की नई मुसीबत
हीर को नवाब शांत जगह लेकर जाता है। जहां वो अपने मम्मी – पापा के बारे में पूछता है कि वो हीर को लेकर क्यों परेशान थे ? हीर कहती है वही कॉलेज का फीस भर रहे है उसकी इस वजह से वो हीर को देखने आए हुए थे। नवाब इस बात को सुनकर शांत हो जाता है। वही हीर को वो फूल देता है क्योंकि चोट गिर की वजह से लगी हुई थी। हीर नवाब को मशीन के बारे में कहती है ये मशीन सच झूठ पकड़ लेती है। ऐसे में हीर नवाब का टेस्ट लेती है और टीना के बारे में पूछती है कि टीना ने जो भी किया है इसमें नवाब का हाथ था ? नवाब इस जवाब ना में देता है जिसके बाद हीर को नवाब पर विश्वास हो जाता है। हीर को नवाब जूलियट नाम से बुलाता है क्योंकि उसक लॉकेट पर वही लिखा होता है। हीर अपनी पहचान छिपा लेती है और वहां से जाती है फिर भी नवाब से वो एक सवाल शादी को लेकर पूछती है। जहां, नवाब ना कहता है लेकिन मशीन उसका झूठ पकड़ लेती है।
दलीप हुआ परेशान
हीर को नवाब ये सच किसी को भी बताने से मना करता है और हीर को ही लेकर जाने अंजाने में नवाब बुरा भला कहता है। वही नवाब कहता है वो गोल्ड डिगर थी। शादी से जाना ही नहीं चाहती थी। हीर वादा देती है कि, कभी भी वो ये सच नहीं बताएगी। जिसके बाद अब अनमोल को कमरे में रेसिपिट मिलती है 60 हजार के हार का ? ये सवाल अब रोहित से अनमोल करता है और वो एक लेटर छिपाकर कहता है वो अच्छा हसबैंड बनने के लिए अनमोल के लिए गिफ्ट लाया था। लेकिन उसे पूरा दिन घर में बैठकर शक करना है ? अनमोल इस चीज के लिए माफी मांगती है और हीर अपने घर आती है। जहां उसकी मां से दिलीप माफी मांगता है लेकिन हीर की मां कुछ कहती नहीं है। गुलाब हीर से पूछती है ये फुल उसे दिया किसने है ? दिलीप गुलाब को कहता है हीर को जाने देने के लिए क्योंकि उसे आराम की जरूरत है। अर्जुन गुस्से में रहता है क्योंकि हीर को उसकी वजह से चोट लग गई है। इस बात का गिल्ट कम करने के लिए अर्जुन की बहन हीर को अर्जुन के फोन वॉयस मैसेज करती है कि, अर्जुन उसे प्यार करता है।
अर्जुन का बदला
अर्जुन वो मैसेज डिलीट करना चाहता है लेकिन, कर नहीं पाता है और जब तक वो मैसेज हीर देखती तब तक अनमोल हीर के लिए खाना लेकर आती है। हीर अनमोल से माफी मांगती है क्योंकि, हीर ने रोहित को गलत समझा है। अनमोल कहती है उसे बुरा नहीं लगा है कभी – कभी हो जाता है। अनमोल रोहित के प्रति अपने विश्वास को बताती है और कहती है हीर अनमोल भाभी जैसा विश्वास करती है उनका विश्वास न टूटे कभी। नवाब टीना का घर छोड़कर जा रहा होता है। जहां वो उसे जासूस कहता है क्योंकि हार बात पर उसे कुछ ना कुछ करना और कहना होता है। टीना के रोकने के बाद भी वो नहीं रुकता है। अगले दिन अर्जुन हीर के बारे में कोयल से पूछता है और तब तक हीर वहां आती है। हीर का पैर फिसलने वाला होता है और अर्जुन उसे बचा लेता है। दोनों को सतह देखकर नवाब को हीर के लिए बुरा लगता है। वही अर्जुन कहता है हीर से उसकी वजह से ये सब हुआ है उसे हीर से दूर रहना होगा। नवाब इस बात को सही बताता है तभी वहां हीर आती है और कहती है प्रिंसिपल के केबिन में जाना है सर ने सजा दी हुई है। हीर और अर्जुन, नवाब को सजा मिलती है कि पूरा कॉरिडोर उन्हें ही साफ करना है जिसके बाद दोनों में इस बात को लेकर बहस होती है लेकिन, हीर इस बहस को भी शांत कर देती है। वही नवाब करना चाहता है हीर से अकेले में बात जिसे वो अकेले क्लासरूम में लेकर आ जाता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, हीर गुलाब को हिम्मत करके बताती है कि, रोहित भैया का अफेयर चल रहा है। वही दूसरी तरफ अर्जुन संग हीर की दोस्ती बढ़ती जा रही होती है। जिसे लेकर नवाब को ऐतराज होता है और हीर नवाब से संग दोस्ती करने से मना कर देती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

