27 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

ये रिश्ता क्या कहलाता है 8th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : अभीरा ने ली नई जिम्मेदारी, अरमान की जाना आई खतरे में

ये रिश्ता क्या कहलाता है 8th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अब मेहर को लेकर अभीरा के सामने सच आ जाता है।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अभीरा से होती है। जहां, अभीरा उस अंजान औरत का पीछा करती है और चाहती थी कि वो अकेले में अभीरा से बात कर सकें।

अभीरा के सामने आया सच

अभीरा अंजान औरत के पीछे जाती है। जहां औरत से वो पूछती है उसने अरमान के साथ क्या किया हुआ है ? सुबह से उसने ही मैसेज भेजा था ना ? औरत कोई भी बात से इंकार नहीं करती है और कहती है उसने ही सुबह से अभीरा को परेशान किया था। अभीरा अरमान को लेकर पूछती है उसने क्या किया है जो अरमान से वो बदला ले रही है ? औरत बताती है उसने बेकसूर को सजा दिलाकर खूनी को बचाया है। मेहर अरमान के पास आकर अभीरा की शैल देती है और कहती है अभीरा ने उसकी बहुत मदद की हुई है। अरमान उसे कहता है, ये घर उसके पापा की वजह से उसे मिली हुई है। अगर ऐसा है तो, इस घर से वो बहुत कुछ लेकर जा सकती है।

अभीरा की परेशानी

अभीरा औरत की बातों पर विश्वास नहीं करती है लेकिन वो बताती है अरमान के ज्यूस में उसने कुछ नहीं मिलाया है। बस वो अपने पति का सच सबके सामने लेकर आना चाहती है। अभीरा के सामने वो औरत जहर पी लेती है इस बात का यकीन दिलाने के लिए। दूसरी तरफ अभीरा को वो बताती है जिस रात अवॉर्ड फंक्शन था। वो आवर्ड ना मिलने के कारण वो काफी ज्यादा गुस्से में थी। रजत उस वक्त मेरे से बात कर रहे थे। मित्तल अपनी बेटी को कहता है उसका केस बहुत ज्यादा खराब था लेकिन अरमान ने जिस तरह से पेश किया था। वो काम कोई और नहीं कर सकता था। मेहर अरमान से माफी ज्यादा इंप्रेस रहती है। मेहर को इस बात का गुस्सा रहता है कि अवॉर्ड वो अपने नाम नहीं कर पाई है और मित्तल साहब उसी रात रजत को कहते है कि, गाड़ी मेहर भी उसे ही चलाना होगा अगर उसने ऐसा नहीं किया तो उसकी नौकरी चली जाएगी। मेहर को ड्राइवर मना करता है लेकिन तब तक मेहर रजत को मार देती है। उस समय भी रजत की पत्नी फोन पर थी। जहर पीने के बाद औरत के पास ज्यादा वक्त नहीं रहता है और वो वादा मांगती है अभीरा से कि उसकी बेटी का वो ख्याल रखेगी। अभीरा कहती है वो रखेगी उसकी बेटी का ख्याल। इसे पहले अभीरा कुछ कहती है औरत की मृत्य हो जाती है।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें