31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

सहर होने को है 7th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट: अमाल और कौसर का अनोखा रिश्ता, सहर की नई जिद्द

सहर होने को है 7th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल सहर होने को है, में इन दिनों कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, माहीद हो जाता है अब सहर की हरकत से परेशान।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत सहर से होती है। जहां, सहर को सफिया काम करने के लिए कहती है लेकिन, सहर काम करने से कर देती है मना।

कौसर की मुश्किलें

सहर अपनी बेटी के लिए सलामती मांगती है कि वो जहां भी हो बस ठीक रहे। परवेज वहां आता है और सहर को कौसर का वीडियो दिखाता है। जिसके बाद परवेज शर्त रखता है कि, उसे अपनी मां की जान बचानी है तो उसे शादी करनी होगी। माहीद को लेकर दादा जान खुश होते है क्योंकि, सहर की वजह से आज कल वो बहुत खुश रहने लगा है। परवेज को दादा जान मिलने के लिए बुलाते है और कहते है कि शादी परसो की रखी गई है। जल्द से जल्द करनी होगी नहीं तो सहर की उम्र अगर माहीद को पता चली तो, माहीद शादी नहीं करेगा। परवेज कहता है, ऐसा ही होने वाला है। सहर को उस वीडियो में मक्खन मलाई बेचने वाले की आवाज सुनाई देती है।

माहीद का गुस्सा

सहर बाहर जाने के लिए रास्ता ढूंढती है और माहीद की अंगूठी उसे मिलती है। माहीद का नाम लेकर वो बाहर जाने की कोशिश करती है। वही इस बीच फरीद के सामने सुल्ताना सच रख देती है कि, अमाल उसकी बेटी नहीं है बल्कि कौसर की बेटी है। फरीद को पता चलता है उसके ड्राइवर से कि, सहर को वो दिल्ली नहीं छोड़ पाया है। जिसके बाद उसे समझ नहीं आता है कि, अब क्या होने वाला है ? कौसर और सहर का सच सुनकर फरीद भी परेशान हो जाता है। माहीद बाहर आता है और वो सहर को देखता है जिसे वो यहां आने का कारण पूछता है लेकिन सहर असल बात न बताकर कहती है मलाई मक्खन खाने आई है। माहीद कई सारे सवाल करता है लेकिन, सहर उसका उल्टा जवाब देती है। जिसके बाद माहीद उसे आराम करने के लिए कहता है क्योंकि, बाहर जाना सही नहीं है। सहर कहती है मलाई मक्खन खाए बिना नहीं जाएगी वो। माहीद को लगने लगता है सहर बहुत जिद्दी है और वो एक दुकान पर उसे खिलाने लेकर जाता है लेकिन, सहर कहती है उसे ठेले पर से ही खाना है

सहर की चाल

परवेज शादी का समान घर लेकर आता है और सहर को बुलाने के लिए कहता लेकिन, सफिया कहती है सहर घर पर नहीं है वो घर से भाग गई है। अपनी मां को ढूंढने के लिए अब वो कुछ भी कर सकती है। सहर से माहीद उसकी उम्र पूछता है लेकिन सहर कहती है वो इतनी बड़ी हो गई है जो अपने फैसले ले सकती है। ऐसे में माहीद वो ठेले वाले के पास जाता है और दोनों ही मलाई मक्खन खाते है। दूसरी तरफ, सहर सारी जानकारी निकलवाती है कि, वो 9 बजे कहां था ? माहीद को समझ आ जाता है कि, सहर किसी को ढूंढ रही है। ऐसे में परवेज कहता है घर के बाहर होगी तब मिलेगी ना ? घर के अंदर ही है वो।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने पर वाला है कि, कौसर अपने सर से दरवाजा खोलने की कोशिश करती है और तब तक माहीद वहां आ जाता है। जमीन से आवाज आते ही माहीद दरवाजा खोलने की कोशिश करता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें