27 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

ये रिश्ता क्या कहलाता है 7th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : अभीरा और विद्या की हुई बहस, कृष लौटा घर

ये रिश्ता क्या कहलाता है 7th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा अरमान के लिए पूरी पार्टी में होती है परेशान।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अभीरा ओर अरमान से होती है। जहां अरमान केस जीतकर अभीरा के पास आता है। वही अरमान के कमरे में अभीरा सारी चीजें उसके हिसाब से कर देती है। जिसे देखकर अरमान काफी ज्यादा खुश हो जाता है।

कृष लौटा घर

अरमान इस दौरान अभीरा का धन्यवाद करता है और उसे कहता है किस तरह से अभीरा ने उसका साथ दिया हुआ है। दोनों के बीच नजदीकियां देखने को मिलती है जहां, मायरा भी आ जाती है। पार्टी की शाम शुरू होती है और हर कोई अभीरा अरमान का इंतजार कर रहा होता है। पार्टी की शाम में अभीरा अरमान आते है और तभी वहा, कृष और तान्या भी आते है। कृष की हालत को देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। वही तान्या याद करती है किस तरह से तान्या कृष को वहां से लेकर आई हुई है। कृष और तान्या अरमान अभीरा के सामने आते है। जहां, अरमान से कृष सॉरी कहता है लेकिन, अरमान माफ नहीं करता है और अभीरा अरमान को कहती है हर कोई यही देख रहा है इसे अच्छा बाद में बात करेंगे। अरमान कृष को लगातार सॉरी कहने के लिए कहता है। जिसका दोनों बाद में फैसला करेंगे।

अभीरा की परेशानी

मित्तल साहब और उसकी बेटी पार्टी में आती है। जिसका स्वागत अभीरा और अरमान करते हैं। मेहर को कोई परेशानी ना हो इसलिए अभीरा उसे ऊपर जाने के लिए कहती है। मेहर इस वक्त भी अरमान की तारीफ करती है और अभीरा अरमान के लिए परेशान हो जाती है। कही कुछ होने वाला तो नहीं है ? अभीरा से विद्या आती है बात करने के लिए जहां , दोनों के बीच अरमान की परेशानी को लेकर बात होती है। बार – बार विद्या कहती है उसे ज्यादा अरमान से परेशान नजर आती है। लेकिन अभीरा ये मानने से इंकार कर देती है। अभीरा को हर 5 मिनट पर मैसेज भेज रहा होता है और विद्या वहां से तभी के लिए चली जाती है।

कियारा और सुरेखा की बहस

कियारा को मनीषा बाहर लेकर जाती है और उसे पूछती है क्या उस घर में वो खुश है ना ? कियारा हां में जवाब देती है कर सुरेखा से साथ हुई बतमीज़ी के लिए वो कुछ कहती नहीं है। कियारा वहां से चली जाती है ओर सुरेखा कियारा को ईयरिंग पहने को कहती है। जिसके लिए कियारा तैयार नहीं होती है और वो चारु के लिए भली बुरी बातें करती है। कियारा सुरेखा से कहती है वो चारु बनने नहीं आई है। इसलिए ये सब करना उसे बंद करना होगा। दोनों की बहस को सुरेखा बढ़ा चढ़ा कर कहती है और ये सारी चीजें मनीषा देखती है। अभीर कहता है वो कियारा से बात करेगा इस बात पर। वही अभीरा को मैसेज आता है जो हाल उसके पति का हुआ था वही अरमान का होगा। अंजान औरत अरमान से टक्करा जाती है। जिसे वो औरत दूसरा ज्यूस लाने को कहती है। औरत ने उस ज्यूस में दवाई मिलाई होती है और अब बार – बार अभीरा का ध्यान अरमान पर ही रहता है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अंजान औरत अभीरा को बताती है कि, उसके पति कातिल को बचाकर उसके पति को सजा दे दी है। वही दूसरी तरफ बच्ची को उसकी मां छोड़कर चली जाती है। जिसके बाद एक चिट्ठी उसकी बेटी अभीरा को देती है और कहती है आज से अभीरा उसकी मां है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें