रिमझिम 6th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां, रिमझिम अब अपनी ही सुहागरात में लेती है है समीर से बदला।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां रिमझिम को दिया और रूप उसके कैरेक्टर को लेकर आरोप लगाते है। जहां रिमझिम को दोनों की बातें सुनकर लगता है बुरा लेकिन तभी वहां सुनंदा आ जाती है।
मोहिनी का प्लान हुआ फेल
सुनंदा वहां आकर रिमझिम को गलत कहती है क्योंकि हक से उसने ये घर और रानी बनने के सपने देखे वो सारी चीजें गलत हैं। रिमझिम अपने लिए मासी को ये सब करने के लिए मना करती है। लेकिन सुनंदा कहती है रिमझिम उसकी कोई नहीं है और दो ओ के बीच कोई रिश्ता भी नहीं है। ऐसे में रिमझिम काफी ज्यादा इमोशनल हो जाती है। वही समीर को इस प्लान के लिए मोहिनी शाबाशी देती है क्योंकि दोनों को पता है रिमझिम लालची हो सकती है। लेकिन अपनी इज्जत के साथ वो कुछ नहीं कर सकती है। रिमझिम इस चीज को लेकर समझ नहीं पाती है कि, किस तरह से वो इस चीज को लेकर समीर के सामने जाएगी। रिमझिम को सुनंदा को दूध देती है समीर के पास ले जाने के लिए।
समीर का बदला
समीर कमरे में रिमझिम का इंतजार करता है लेकिन रिमझिम बहुत ही ज्यादा देर से आती है। चाचा सा और चाची सा में इस बात को लेकर बहस हो जाती है और समीर को लेकर चाची सा कहती है कही उसे रिमझिम ने अपनी जाल में फंसा लिया होगा ? मोहिनी उसे ये सब कहने के लिए मना करती है और रिमझिम के कमरे में जाते ही समीर उसे डराता है और कहता है कि, आज की रात दोनों ही कमरे में अकेले है। रिमझिम अपने साथ सांप लेकर आती है और बीच – बीच में उसे सांप की आवाज सुनाई देती है। समीर लाइट चालू करता है और रिमझिम उसे सांप दिखाती है। जिसके बाद समीर खुद ही सांप से डरना शुरू कर देता है और रिमझिम को जान बचाने के लिए कहता है। रिमझिम के पीछे समीर छिप जाता है और रिमझिम नाग देवता को दूध पीला देती है। रिमझिम पुराने दिनों को याद करती है कि, अवीक ने उसे किस तरह से डराया था। रिमझिम और समीर दोनों को कमरे में बहुत लेट हो जाता है जिसके बाद सुनंदा देखने जाती है लेकिन, उसे चोट लग जाता है। वही मोहिनी सुनंदा को। चिंता करने के लिए मना करती है। प्रेम बुआ सा को प्रताप दोनों के कमरे के बाहर देखती है। जिसकी वजह से प्रेम के साथ प्रताप बहस करता है। समीर सांप के डर से पूरी रात नीचे बैठा रहता है और रिमझिम सोने के लिए चली जाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, समीर रिमझिम से पूछता है उसने अपने आपको समझ क्या रखा हुआ है ? रिमझिम समीर की पत्नी और रानी का हक बताती है जिसे लेकर समीर इन चीजों को मानता नहीं है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

