सहर होने को है 6th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल सहर होने को है, में इन दिनों कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, सहर के सामने अपनी मां को बचाने के लिए रखी जाती है शर्त।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत माहीद से होती है। जहां माहीद को बार – बार सहर की चिंता होती है और उसे समझ नहीं आता है कि,सहर होश में कब आएगी ?
कौसर की मुश्किलें
सहर के पापा अब माहीद को घर जाने के लिए कहते है क्योंकि काफी ज्यादा लेट वो हो गई है। परवेज कहता है उसने पास के डॉक्टर को बुलाया है वो सहर को देख लेंगे। माहीद अपने घर भी जाकर सहर की चिंता करता जा ओर ये चिंता उसे कही ना कही जायस लगती है। वही सहर को धीरे – धीरे होश आता है और वो अपनी मां को ढूंढती है और याद करती है किस तरह से ड्राइवर से उसने अपनी जान बचाई थी।
दरअसल, ड्राइवर को इस बात का अंदाजा होता है कि, सहर माहीद की होने वाली पत्नी है जिसके बाद माहीद का नाम लेकर वो दिल्ली ना ले जाने की बात करता है और सहर उसके सामने कहती है अगर उसने गाड़ी नहीं रोकी तो गोली मार देगी। लेकिन असल में गोली नहीं एक छोटा सा समान होता है। ड्राइवर ये बात सुनकर गाड़ी रोक देता है लेकिन सहर ज्यादा दूर भाग नहीं पाती है और ड्राइवर उसे बेहोशी की हालत में घर के बाहर छोड़ देता है।
माहीद का गुस्सा
अमाल का गुस्सा अपनी मां पर उतर जाता है और वो अपनी मां को अपने करीब आने से मना करती है क्योंकि वो उसे बता नहीं करना चाहती है। अमाल कौसर की तारीफ करती है कि वो कितनी अच्छी मां है। कौसर को लेकर सुल्ताना कहती है उसकी हिम्मत कैसे हुई उस नौकरानी से तुलना करने की ? फरीद चाकू हाथ से ले लेता है और अमाल को गले लगा लेता है। जिसके बाद सुल्ताना दोनों से दूर जाने का फैसला करती है और वो अपने आपको को कमरे में बंद कर नस काट लेती है। फरीद दरवाजा तोड़ देता है और वो देखता है कि सुल्ताना की हालत खराब है जिसके बाद वो, उसकी महलम पट्टी करता है। सहर पूरे घर में अपनी मां को ढूंढती है लेकिन उसे उसकी मां नहीं मिलती है। परवेज को किसी भी बात का फर्क नहीं पड़ता है और वो खाना खाने के लिए कहता है। सहर के लिया माहीद जगा रहता है और बाहर आकर वो देखता है कि, आयशा की शादी हो रही है। इस चीज के लिए माहीद इंकार कर देता है क्योंकि उम्र उसकी छोटी है। माहीद के बात से दादा जान छोड़कर सभी तैयार हो जाते है और ये शादी रोक देते है। सहर अपने पापा की पैरों में गिर जाती है और उसे अपनी मां का पता बताने के लिए कहती है। कौसर सोचती है आज उसकी जान भी चली जाएगी तो, ठीक है लेकिन वो अपनी बेटी की आजादी लेगी। परवेज सहर के सामने शर्त रखता है कि, उसे माहीद से शादी करनी होगी। तभी वो अपनी मां से मिल सकती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने पर वाला है कि, दादा जान परवेज से कहते है शादी की रस्म शुरू करने के लिए क्योंकि अगर माहीद को सहर की उम्र का पता चला तो वो शादी नहीं कर करेगा। इस बीच ही माहीद और सहर मिलते है और बात करते – करते सहर मलाई वाले को ढूंढती है। जिसके बाद सहर से वो उसकी उम्र पूछता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

