ये रिश्ता क्या कहलाता है 6th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा और अरमान अब अपने परिवार की खुशियां लौटा देते हैं।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अभीरा ओर अरमान से होती है। जहां, अरमान अपने केस लड़ता है और इस केस के लिए परिवार वालों की चिंता बढ़ती रहती है।
घर में लौटी खुशियां
अरमान मेहर मित्तल का केस जीतता है और मेहर को बेकसूर साबित किया जाता है। दूसरी तरफ, अरमान को अपना पोदार फर्म याद आते रहता है किस तरह से उसे अब छीन लिया गया था। लेकिन अब सब वो वापस आ जाएगा। अभीरा अरमान से कहती है अरमान ने कर दिखाया है। दादी सा का सपना अब टूटने से बच जाएगा। अरमान के सामने अब मित्तल उसके किए हुए वादे को रखते है। जहां बिजनेस और काम दोनों ही अरमान को ऑप्शन मिलता है। अभीरा मित्तल से कहती है कि इसे इस चीज के लिए समय चाहिए होगा। लेकिन अरमान अपना बिजनेस चुनता है और उसे कहता है कि, ये फैसला अभी होगा। घर में कियारा बहुत खुश होती है। जिसके लिए वो सुरेखा के साथ मस्ती करती है लेकिन सुरेखा से डांट लगाती है कि, चारु ऐसी भी तो, कियारा बच्चे की मां बनने वाली है संभलना चाहिए उसे।
कृष की जान पर आया खतरा
सभी पोदार फर्म आते ओर दादी सा को उनकी कुर्सी पर बैठाते है। जिसके लिए सभी लोग इमोशनल हो जाते है। वही कृष अपने अड्डे से भागने की कोशिश करता है क्योंकि अपने दोस्तों से उसने वादा किया था वो अपनी भाभी से मिलवाएगा। कृष को कुछ गुंडे बुरी तरह पीट देते है। गरीब औरत की मां अपनी बेटी को कुछ जवाब नहीं दे पाती है और दादी सा अरमान को लेकर इमोशनल हो जाती है। अरमान दादी सा से कहता है ये दादी का हक था जो उन्हें आज मिला है। अरमान अंगूठी भी वापस लेता है और अभी को उनके गहने देता है। दूसरी तरफ एक – एक कर घरवालों को अरमान थैंक यूं और उनका समान देता है। वही तभी तान्या को फोन आता है और घबरा कर तान्या वहां से चली जाती है। अरमान अभीरा को उसका पेपर और सब कुछ लौटा देता है और थैंक यूं कहता है कि, किस तरह से वो अरमान के लिए अभीरा ने ये सब कुछ किया है। इस बीच मनीषा अरमान और अभीरा का मजाक बनाती है और दूसरी तरफ, दादी सा कहती है अब उन्हें और जीना है और इस चीज के लिए वो वेलनेस सेंटर जाना चहती है। सभी परिवार वाले दादी सा को परमिशन देते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अरमान अभीरा दोनों ही मित्तल की पार्टी को एंजॉय करते है और इस बीच ही अरमान को एक औरत ज्यूस में ज़हर डाल कर देती है और अभीरा ये देखती है। जिसके बाद अभीरा उस औरत से पूछती है उसने ऐसा क्यों किया हुआ है ? औरत कहती है कि, उसके पति निर्दोष हैं और उन्होंने खूनी का साथ दिया है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

