ये रिश्ता क्या कहलाता है 4th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, किस तरह से अब अरमान इस केस को। लड़ने वाला है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अरमान से होती है। जहां अरमान दिन रात मेहनत करता है क्योंकि, उसे किसी भी तरह इस केस को जितना होगा। इस बीच ही मैहर के पापा आते है और अरमान को चेक देते है।
घर की नई परेशानी
मैहर के पापा अरमान से कहते है उसे अब इसमें अमाउंट भर देना चाहिए। लेकिन अरमान मना करता है और कहता है केस जितने के बाद। वही दूसरी तरफ, मैहर के पापा पूछते हैं कितना अमाउंट वो भरेंगे ? 85 करोड़ ? अरमान को बात समझ नहीं आती है और अरमान पूछता है उन्हें कैसे पता ? अरमान से मैहर के पापा कहते है उन्हें अब कुछ पता है। अरमान को मैहर के पापा एक ऑफर देते है और कहते है वो फर्म नहीं खरीदेगा। बल्कि के मैहर के पापा उसे खरीद कर देंगे। ऐसे में अरमान कुछ समझता नहीं है और वो कहता है इसमें उसका क्या फायदा है ? वो कहते है वकील जो अलग – अलग फर्म से वो हायर करते है वो अब से अरमान देखने वाला है। अरमान इस पर धोखे की बात करता है लेकिन, मित्तल कहते है कि, धोखा देना उन्होंने नहीं सीखा है। अभीरा वही रहती है और अरमान अभीरा को मिलवाता है मित्तल से जिसके बाद अभीरा और मित्तल की मुलाकात होती है।
अभीरा का गुस्सा
अभीरा से अरमान ऑफर की बात छिपाता है लेकिन अभीरा ने सुन लिया होता है। जहां वो कहती है अगर वो ऑफर के बारे में सोच नहीं रहा है तो उसने कहा क्यों नहीं ? अरमान इस बात का जवाब नहीं देता है और अभीरा उसे थोड़ा आराम करने के लिए कहती है लेकिन अरमान अभीरा की बात नहीं सुनता है और उसे कहता है वो अभीरा को टाइम नहीं दे रहा है उसे बुरा लग रहा है लेकिन अभी काम बहुत है। वही दूसरी तरफ अरमान को फोन आता है और उसे पता चलता है कि, उसके केस की सुनवाई कल ही है। अभीरा उसे कोर्ट आने की बात करती है लेकिन अरमान अकेले उसे आने को कहता है। अभीरा घर आकर किचन के समान पर अपना गुस्सा निकालती है और विद्या उसे पूछती है क्या हुआ है ? बार – बार अभीरा को मित्तल की बात याद आती रहती है। वही दूसरी तरफ, अभीरा विद्या से कहती है आपको बताया था अपने समझा नहीं मेरी बात को। विद्या अभीरा को समझाती है अरमान के अलावा है कौन ? जो ये सब करेगा ? अरमान पर ही सबकी उम्मीद टिकी हुई है। अरमान के लिए अभीरा सोचती है वो अभी खाना नहीं खा रहा है। ना सो रहा है। अभीरा को अरमान की चिंता होती है। जिसके बाद रात में अरमान की हालत खराब हो जाती है उसे कुछ सुनाई ओर समझ नहीं आता है। जिसके बाद अरमान की हालत खराब होते ही अभीरा वहां आती है और अरमान के साथ पूरी रात रहती है।
अरमान की मुश्किल
अगली सुबह अभीरा देखती है अरमान उठ कर तैयार हो गया हुआ है और अरमान उसके लिए ही कॉफी लाया हुआ होता है। जिसके बाद अभीरा अरमान से कहती है वो सीधा कोर्ट आएगी। अभीरा घर आती है और पूजा करती है। जहां मनीषा अरमान को गुड लक कहने को कहती है। मनोज और संजय अमान के केस के कुछ पॉइंट्स बनाकर अभीरा को देते है। माधव अरमान को मेडल देता है। जहां, वो कहते है ये अरमान का लक्की मेडल है और इसे वो अपने पास हर वक्त रखा रहता है। अभीरा अपने कमरे में अरमान के हिसाब से सारी चीजों को रखती है। अरमान के लिए मायरा दही चीनी देती है। जिसकी वजह से वो और भी ज्यादा इमोशनल हो जाती है। अरमान के लिए अभीरा कोर्ट आती है और देखती है केस के लिए वो काफी ज्यादा परेशान है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अभीरा और अरमान दोनों ही खुश होते है क्योंकि, अरमान केस जीत गया होता है और अरमान कहता है केस वो इसलिए जीता क्योंकि अभीरा थी साथ में। वही अभीरा को फोन आता है। जहां वो कहती है ये क्या हो गया अरमान से मुझे कुछ करना होगा ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

