मनसुन्दर के शनिवार के एपिसोड में दादी नहार को वापस घर के अंदर पार्टी में ले जाती है कि उसे रूही का आभास होता है और वह उसका हाथ छुड़ाकर भाग जाता है। अंदर दादी और गोयल परिवार की बदनामी हो जाती है।
नहार ऑटो में बैठकर कहता है ऑटो वाले से की वह आज पूरा शहर देखेगा ताकि उसे आज उसकी रूही मिल जाये। वहीं, रूही एक मंदिर में आती है और उसे पता चलता है कि इस मंदिर में साल के आखरी दिन पर दिया जलाकर जो मांगोगे वह मिलेगा।
वहीं, ऑटो वाला समझ गया कि यह आदमी उसे ऐसे ही घुमाएगा। उसने झूठ कह दिया कि गैस खत्म हो गयी है। नहार ने कहा वह गैस स्टेशन तक धक्का दे देगा। वहीं, उसे लगा कि रूही शायद इस मंदिर में हो। वह फौरन गया अंदर और उसे भी एक शक्श से पता चला कि आज के दिन दिया जलाकर जो मांगो वह मिलता है।
रूही और नहार दीवार के बाजू में खड़े हो गए और जहा रूही ने मांगा कि उसकी और नहार की मुलाकात कभी न हो तो उसका दिया भुझ गया वहीं नहार का दिया जल गया क्योंकि उसने रूही को मांगा।
जूही को घर पर लगा कि शायद नहार और रूही मिल चुके हैं और रातभर साथ में हैं। वहीं, दादी ने घरवालों से कहा कि आज उनकी बदनामी हुई है और समर को नहार का पता लगाने को कहा। समर ने कहा नहार ने अपना फोन बंद कर दिया है।
वहीं, सुबह नहार जब घर आया तो दादी ने उससे पूछा कि वह सारी रात कहां था? उसने कुछ कहा नहीं वहीं, सोनी ने उससे कहा कि वह नहार को आराम करने के लिए जाने दे। उधर रूही जब अपने घर पहुंची तो उसे स्पर्श मिला और उसने उससे सवाल किया तो उसने कहा वह उससे कुछ न पूछे।
दूसरी ओर जूही नहार के कमरे में गयी तो उसे पता चला कि रूही एयर वह कल रात नहीं मिले। नहार ने उससे पूछा क्या उसकी रूही से बात होती है। शीतल उनकी बातें सुन रही थी और उसने प्लान बनाया कि जूही नहार को रूही की याद दिलाती रहती है तो इसका कुछ अब करना पड़ेगा।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

