सहर होने को है 1st जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल सहर होने को है, में इन दिनों कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां कौसर और सहर दोनों ही पकड़े जाते है एयरपोर्ट पर।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत माहीद से होती है। जहां, माहीद अब आयशा और उसके प्रेमी को ढूंढ रहा होता है और इस दौरान ही माहीद अपनी मां के कमरे में चला जाता है। जहां उसे अपनी अम्मी की यादें याद आ रही होती है।
कौसर की मुश्किलें
माहीद सारी चीजों को लेकर परेशान हो जाता है और इस वज़ह से उसे एक बार फिर से ऐसा लगता है कि आयशा और उसके प्रेमी ने उसे धोखा दिया है। वही दूसरी तरफ वसीम करता है आयशा और उसके प्रेमी की मदद और शहर से दूर चले जाने के लिए कहता है क्योंकि, अग्र यहां वो रहेगा तो, उसके प्यार की कदर नहीं रहेगी। वसीम बताता है कि, माहीद अग्र उसे पकड़ेगा तो, उसे माहीद की अम्मी का किस्सा याद दिलाना होगा। जिसे वो भागने में मदद करेगा।
माहीद का गुस्सा
कौसर और सहर एयरपोर्ट पहुंच जाते है। जहां, कौसर और सहर को भेजने के लिए फरीद उसकी मदद करता है। लेकिन, फरीद को वहां सुल्ताना मिल जाती है और कहती है अगर वो अपनी पत्नी को लेने आया है तो, अब उसे चलना होगा। सुल्ताना के साथ फरीद जाने से मना आकर देता है और कहता है उसे कुछ काम है। काम करके वो वहां से चले आयेगा। दादा जान परवेज को अपने घर बुलाते है। परवेज को लगता है कि, सहर ने गलती की है लेकिन, दादा जान शादी के लिए जल्दी करने को कहते है क्योंकि, तैयारियां उसे ही करनी होगी। परवेज इस बात को लेकर बहुत खुश होता है। माहीद को पता चलता है आयशा और उसका प्रेमी एयरपोर्ट पहुंचे हुए है। माहीद और सभी वही आते है। जो कौसर और सहर को घेर लेते है लेकिन, कुछ लोग कहते है वो दूसरी तरफ पकड़े गए है। माहीद आयशा के प्रेमी को मारना शुरू कर देता है। ताहिर ये बात दादा जान को बता देता है। आयशा का प्रेमी माहीद को उसकी अम्मी के लिए कहता है लेकिन माहीद मदद करने के बजाय उसे जाना से मारने की कोशिश करता है। फरीद को कौसर कहती है वो एयरपोर्ट आ गई है बस अंदर आना है उसे। माहीद की नजर तब तक सहर पर चली जाती है और वो उसे देखने के लिए पास जाता है लेकिन, तब तक दादा जान माहीद को रोकते और सहर को कौसर लेकर चली जाती है। कौसर और सहर को परवेज पीछे से रोकता है कि, वो कहां जा रही है ?
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने पर वाला है कि, माहीद और सहर की मुलाकात होती है और एयरपोर्ट पर और माहीद से झूठ कहती है सहर की वो अपने चाचा के भाई को लेने आई है। इस दौरान फरीद उसे कार में बैठाता और सहर पर उसकी नजर चली जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

