27 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

ये रिश्ता क्या कहलाता है 1st जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : क्या अरमान करेगा कि महर की मदद, अभीरा को लगा डर

ये रिश्ता क्या कहलाता है 1st जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अरमान महर के केस के लिए हां कह देता है। जिसके बाद, कई चीजों को लेकर वो हो जाता है परेशान।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अरमान से होती है। जहां अरमान महर के पापा से इस केस को लेकर बात करता है और महर इस बीच कमरे में बंद होती है। ऑफिस का नौकर चाय लेकर आता है जिसे महर के पापा डांट लगाते है क्योंकि, वो आज ऑफिस आया हुआ ओर उसकी बेटी की तबियत ठीक नहीं है।

महर का डर

महर से मिलवाने के लिए अरमान को महर के पास लेकर जाया जाता है। जहां महर बंद कमरे में बंद होती है और इस बंद कमरे में गलती से अरमान का पैर फिसल जाता है और वो गिर जाता है। इस बीच ही अरमान की नजर महर जाती है। जो हादसे को लेकर काफी ज्यादा परेशान होती है और बार – बार महर उसे कहती है, उसने ही मार दिया है। अपनी जान बचाने के लिए अरमान महर को कहता है अगर वो आपका कैसे लड़ेगा तो, उसे सब कुछ बताना होगा। महर कोशिश करती है लेकिन कुछ बता नहीं पाती है। मायरा और अभीर क्रिसमस का समान लेने जाते है। जहां, अब क्रिसमस के लिए मायरा ट्री लेती है लेकिन, अचानक तभी वहां एक लड़की आती है और उसे वही ट्री चाहिए होती है। क्योंकि उसके पापा अब नहीं है और सैंटा से वो वही मांगने वाली होती है। लड़की की maa उसे वहां से चलने के लिए कहती है क्योंकि ये सब से नहीं होने वाला है कुछ। दूसरी तरफ अभीरा को ये सब चीजें अच्छी नहीं लगती है।

अभीरा का प्लान

मायरा को अभीरा समझाती है और ये ट्री उसे देने को कहती है। जिसके बाद अभीरा उस लड़की को ये ट्री दिला देती है। अचानक शख्स पेपर पढ़ रहा होता है कहता है एक अमीर लड़की ने गरीब लड़के को मार डाला। अभीरा महर खन्ना का नाम सुनकर हैरान हो जाती है और उसे वो अवॉर्ड फंक्शन याद आ जाता है। बाहर आते ही अभीरा को तान्या का फोन आता है क्योंकि उसे जानना होता है वो गए है कि नहीं ? केस के लिए ? अभीरा को इस बात का आइडिया होता नहीं है लेकिन अरमान के लिए उसे डर लगता है। अरमान महर को शांत करवाने की कोशिश करता है और महर के पापा अरमान से कहते है उसे ये केस लड़ना होगा। बाहर आते ही अभीरा मायरा का मूड ठीक करती है लेकिन तब तक अभीरा को कुछ गुंडे घेर लेते है। जिसके बाद अभीरा मायरा को कार में बैठा देती है और गुंडों को जमकर पीटती है। गुंडों को मारने के बाद मायरा को भी अभीरा समझाती है कि ऐसे कंडीशन में कभी भी कोई भी लेडी होगी तो उसके पास चले जाना चाहिए।

कियारा और अभीर ने की मदद

घर आते ही अभीरा देखती है उसके घर में क्रिसमस की तैयारियां चल रही होती है। जहां मनीषा कहती है इस वजह से ही बच्चे के चेहरे पर खुशी आएगी। अभीरा पूछती है ये सब क्या हो रहा है ? अभीर और कियारा कहते है, हम से छिपाना ये बात सही नहीं है और पार्टी अब यही होने वाली है। जिसके बाद अभीरा को कियारा और अभीर दोनों ही पैसे से मदद करते है और कहते है उसे अच्छा लगेगा उसे ये पैसा लिया तो। अभीरा इमोशनल हो कर उसके बैग को ले लेती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अभीरा और सभी लोग क्रिसमस सेलिब्रेट करते है। वही दूसरी तरफ विद्या के हाथ से गलती से पोदार फर्म का नेम प्लेट गिरता है लेकिन वो उसे संभाल लेती है। दूसरी तरफ, अरमान केस के लिए नए – नए हल निकालता है लेकिन, उसे केस की डेट जल्दी नहीं मिलती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें