31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

मन सुंदर ३० दिसंबर २०२५ रिटन अपडेट: दादी ने नहार और शीतल की सगाई का बनाया प्लान

रूही ने जूही से कहा कि उसे फर्क नहीं पड़ता कि नहार की शादी किससे हो रही है क्योंकि अब नहार और वह जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं। जूही को सोनी का फोन आता है और वह घर जाने के लिए निकल जाती है।

उधर शीतल नहार के साथ शादी को लेकर अपने सपने सजाती है और रोमिल को बड़ी बेइज़्ज़ती के साथ कमरे में बुलाकर उसे अपने गंदे कपड़े धोने को देती है।

उसी समय अवनी वहां आ जाती है और रोमिल उससे झूठ कह देता है कि एक नई रस्म है कि नन्द को अपने होने वाली भाभी के कपड़े धोने हैं। अवनी कहती है कि वह कपड़े नहीं धो सकती तो रोमिल कहता है कोई नहीं वह कपड़े धोकर रस्म पूरी कर देगा।

दूसरी ओर जूही रूही और नहार के बारे में सोचती है और अपनी माँ की फ़ोटो को देखकर सोचती है कि वह क्या ऐसा करे जिससे रूही और नहार एक दूसरे के करीब आ जाएं। तभी तेज़ हवा चलती है और कुछ आवाज़ आती है।

जब जूही खिड़की से बाहर देखती है तो दादी शीतल को ले जाने के लिए श्रृंगार की थाली ले जा रही होती है जो गिर जातु है और अपशगुन हो जाता है। जूही को संकेत मिल जाता है कि नहार और रूही एक दूसरे के लिए बने हैं।

वहीं, समर मुन्नी के लिए अपने कमरे में न्यू ईयर का डेकोरेशन करता है और जूही को सरप्राइज देता है। जूही समर से कहती है कि उसे मुन्नी के लिए एक पार्टी रखनी चाहिए। वह कहती है इससे घर का माहौल ठीक हो जाएगा।

समर नीचे जाकर बात करता है तो दादी मना कर देती है कि मुन्नी के लिए कोई पार्टी रखने की ज़रूरत नहीं है। वहीं, वह बिट्टू की वजह से हां कह देती है यह सोचकर कि वह बिना नहार को बताए उसकी और शीतल की सगाई करवा देगी।

दादी की हां सुनकर जूही खुश हो जाती है और उसे लगता है कि इस पार्टी के जरिए रूही इस घर में वापस आ जायेगी।

साथ ही रूही वह शहर से निकलने का सोचती है और कैब में बैठकर जा रही होती है कि स्पर्श वहां आकर उसे जाने से रोकने का प्रयास करता है। वह कहती है कि नहार के ऑफिस का काम होने ही वाला है और उसने वर्कर्स को सब बता दिया है।

रूही जाने के बाद पीछे से जूही वहां आती है पर उसे वह नहीं मिलती। वह एक महिला से रूही के बारे में पूछती है जो उसकव बताती है कि वह कुछ समय पहले निकल गयी यह कहकर कि वह इस शहर को छोड़कर जा रही है।

जूही रूही को फोन लगाती है लेकिन वह उसका फोन नहीं उठाती और सोचती है कि अब नहार और शीतल की शादी होने वाली है।

स्पर्श नहार के पास आकर कहता है कि राहत शहर छोड़कर चली गयी है कुछ काम की वजह से। नहार को लगता है कि स्पर्श और राहत साथ में हैं। वह कहता है कि उसे राहत को धन्यवाद देना था और कुछ बात करनी थी। वहीं, उसने कहा कि राहत का ऐसे जाना प्रोफेशनल नहीं है।

स्पर्श नहार से कहता है कि वह अभी रूही को फोन लगाता है। दूसरी ओर नहार सोचता है कि राहत के दूर जाने से मुझे बेचैनी क्यों महसूस होती है?

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें