31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

रिमझिम 30th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : रिमझिम की हरकतों से परेशान हुआ समीर

रिमझिम 30th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां रिमझिम और समीर दोनों ही अंजान रिश्ते में अब बंध गए है।

 प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां रिमझिम को दादा सा का आशीर्वाद मिलता है। वही दूसरी तरफ अवीक अपने भगवान को धन्यवाद करता है क्योंकि, रिमझिम और समीर एक हो गए होते है।

घरवालों का फूटा गुस्सा

दादा सा मोहिनी समझाने की कोशिश करता करती है और कहती है रिमझिम की औकाद नहीं है इस घर की बहु बनने की लेकिन, दादा सा कहते है समीर ने जो भी किया है वो एक राजा के नाते पूरा गलत और इस गलती का भुगतान उसे करना होगा। ऐसे में, दादा सा को मोहिनी और प्रताप दोनों ही समझाने की कोशिश करते है लेकिन, दादा सा कुछ नहीं कहते है और कहते है अब रिमझिम का जितनी चीजों पर हक है उतना ही हक समीर का भी है। मोहिनी इस दादा सा का ये फैसला सुना नहीं जाता है। वही रिमझिम अपनी मौसी से बात करने जाती है लेकिन सुनंदा उसे थप्पड़ मार देती है और कहती है बंजारन का नाम उसने खराब कर दिया है। दोनों का रिश्ता सुनंदा एक ही मिनट में खत्म कर देती है और रिमझिम को अब अपना ये सफर बहुत ज्यादा मुश्किल लगने लगता है क्योंकि अभी तक उसके पास अवीक की कस्टडी भी नहीं आई है।

समीर से बदला

अमायरा को मनाने के लिए समीर उसके पास आता है लेकिन अमायरा उसका और समीर के साथ रहने का फैसला गलत बताती है और कहती है अगर उसने ऐसा किया है तो सही नहीं होगा। अमायरा समीर से कहती है रिमझिम अब उसकी पत्नी और इस घर में उसका रहना सही नहीं होने वाला है। अमायरा के इस फैसले से समीर का गुस्सा और भी ज्यादा बढ़ जाता है और मोहिनी राज गद्दी के लिए परेशान हो जाती है कि, कैसे अब सब रिमझिम के पास चला गया है ? प्रताप और मोहिनी दोनों ही रिमझिम से बदला लेने का सोचते है और कहते है अगर ऐसा होगा तो, रिमझिम को वो दो सेकेंड में घर से बाहर निकाल देंगे। प्रेम बुआ सा अब रिमझिम को समीर संग अपने रिश्ते को लेकर समझाने को कहती है क्योंकि समीर पहले से भी ज़्यादा बदल गया है। उसे अब दोनों के रिश्तों को अकेले ही संभालना होगा। रिमझिम समीर से बात करने आती है और समीर शराब के नशे में धूत रहता है। जहां वो रिमझिम को चैलेंज देता है कि, किस तरह से वो सब कुछ लेने की कोशिश कर रही है लेखन वो कर नहीं पा रही है। समीर अब कुछ देने के लिए पेपर पर साइन करता है और रिमझिमरके चेहरे पर इंक लग जाता है। दोनों के रिश्तों को लेकर अब रिमझिम नए असमंजस में है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, समीर और मोहिनी दोनों ही अब प्लान बनाते है किसी तरह वो रिमझिम का सच लेकर आएंगे सबके सामने। वही प्रेम बुआ सा के सामने रिमझिम सब कुछ कह देती है और प्रेम ये सारी चीजें देख रही होती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें