27 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

ये रिश्ता क्या कहलाता है 30th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : संजय ने किया घर से बाहर कृष को ? अभीरा की टेंशन

ये रिश्ता क्या कहलाता है 30th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा अरमान अब दोनों के बीच घर और परिवार को लेकर मुसीबत बढ़ रही होती है।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अभीरा से होती है। जहां अभीरा को पता चलता है कि फर्म के लिए अब 85 करोड़ जमा करने होंगे।

अरमान का गुस्सा

अरमान से अभीरा इस बात को लेकर पूछती है लेकिन वो कोई जवाब नहीं देता है। दूसरी तरफ कृष को आराम से घर में घूमता देख अभीरा कुछ कहे इसे पहले ही अरमान कृष की उंगलियों को मिड देता है और वहां से चले जाने को कहता है। काजल यहां कुछ कहती नहीं है और तान्या कहती है, अंशुमन के लिए उसके मन में रिस्पेक्ट है इसलिए वो कुछ नहीं कह रहा है। अरमान और अभीरा दोनों के बीच इस चीज को लेकर बहस हो जाती है और अभीरा उसे कहती है घर की जिम्मेदारी उसकी है उस पर सब छोड़ देने के लिए। कृष अपनी मां को कहता है बस आप यहां खड़े हो कर देखिए। काजल याद करती है किस तरह से उसके सामने सच आया था कृष का और लैपटॉप से सारे सबूत लेकर उसने सभी को दिए है।

अभीरा का प्लान

अरमान से अभीरा पैसे के लिए पूछती है लेकिन, अरमान अभीरा को शांत हो जाने के लिए कहता है और कहता है फर्म उसकी जिम्मेदारी है और उसे अब बीच में कुछ भी नहीं कहना है। अभीरा इस बात को लेकर कुछ नहीं कहती है और अरमान के बीच इमोशनल मोमेंट देखने को मिलता है। जहां अरमान को लेकर अभीरा कहती है अब ये इमोशनली सोचने लगा हुआ है। दादी सा को अभीरा खाना खिलाने आती है। जहां, अभीरा के हाथों से दादी सा कुछ नहीं खाती है और अरमान अभीरा से थाली लेकर खाना खिलाता है। अरमान कहता है दादी सा से फर्म उसने ले लिया है अब टेंशन की बात नहीं है। अभीरा को अरमान की हरकत पसंद नहीं आती है। जहां अब वो कियारा को ले जाने की बात करता है। घर में कियारा और मायरा दोनों ही जिद्द करते है। जिसके बाद अभीरा वहां आ जाती है। तान्या अरमान की मदद के लिए एक कार्ड लेकर आती है जो हायर ही अरमान को करना चाहता है। तान्या को अरमान मदद से मना कर देता है और यहां से चले जाने को कहता है। कृष तान्या पर चिल्लाता है क्यों उसने मदद की अरमान की ?

कृष निकला घर से बाहर

अभीरा अपने प्लान के लिए घर में मनीषा और मनोज को लेकर आती है सरप्राइस के लिए। मनीषा को देखकर सभी खुश हो जाते है और अभीरा इस दौरान ही प्लान बनाती है कि पार्टी इस घर में ही होगी और इसलिए सभी लोग यहां कुछ नया करते है। अरमान को अभीरा बताती है उसके हाथ केस लगा हुआ है। 1 करोड़ मिल सकता है। अरमान मना करता है क्योंकि एक हफ्ते के नहीं हो सकता है। संजय का गुस्सा कृष पर फूट जाता है और वो घर से कृष को निकाल देता है। संजय कहता है गलत रास्ते पर वही लेकर आया था और अब वही छोड़ेगा।अरमान अपने क्लाइंट से मिलने जाता है। जहां वो अपने क्लाइंट को इमोशनल हो कर देखता है और अरमान के सामने हाथ जोड़ता है। मनीषा के कान से ईयरिंग गिर जाती है और सुरेखा उसे देती है और कहती है ये तो नकली है ? कियारा कहती है उसकी मां नकली नहीं पहनती है। अभीरा याद करती है किस तरह से उसने नकली ईयरिंग दिया था चाची को। अभीरा बात को संभाल लेती है और एकसाथ पार्टी के लिए प्लान बनाती है। दूसरी तरफ अरमान केस के बारे में पूछता है और क्लाइंट उसे अपनी बेटी से मिलने के लिए कहता है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अरमान के सामने एक ऑफर आता है। जहां एक क्लाइंट अपनी बेटी को बचाने की बात करता है और अरमान अपनी फीस कुछ भी ले सकता है लेकिन उसे केस लड़ना होगा। अरमान उसे मिलने जाता है और अभीरा को लगता है कि अरमान फिर से एक मुसीबत में फंसने वाला है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें